Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Sep, 2017 10:00 AM

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ''शेफ'' का पहला गाना ''शुगल लगा ले'' रिलीज हो चुका है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म 'शेफ' का पहला गाना 'शुगल लगा ले' रिलीज हो चुका है। ये सॉन्ग रघु दीक्षित ने गाया है और इसे अंकुर तिवारी ने लिखा है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिस पर फैन्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। सैफ इस फिल्म में रोशन कार्ला का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, जो इसमें अपने बेटे के साथ मिलकर एक फूड ट्रक 'रास्ता कैफे' चलाते हैं। बता दें कि ये डायरैक्टर जॉन फेवरियू (Jon Favreau) की हॉलीवुड फिल्म 'शेफ' की हिंदी रीमेक है, जो 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।