आदिवासी समुदाय पर टिप्पणी करना पड़ा भारी:विजय देवरकोंडा के खिलाफ FIR दर्ज, माफी मांगने के बाद भी हुआ बखेड़ा

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jun, 2025 10:59 AM

fir against vijay deverakonda for controversial remarks about tribal community

साउथ फिल्मों के स्टार विजय देवरकोंडा  मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। विजय देवरकोंडा ने माला आदिवासी समुदाय को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसके कारण विवाद हो गया। एक्टर के खिलाफ केस 17 जून को दर्ज किया गया। पूरा मामला...

मुंबई: साउथ फिल्मों के स्टार विजय देवरकोंडा  मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। विजय देवरकोंडा ने माला आदिवासी समुदाय को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसके कारण विवाद हो गया। एक्टर के खिलाफ केस 17 जून को दर्ज किया गया। पूरा मामला क्या है...

 

PunjabKesari

मामला 26 अप्रैल 2025 का है।  इस दौरान विजय देवरकोंडा ने एक्टर सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' के प्रमोशन के दौरान हैदराबाद में कथित तौर पर आदिवासी समुदाय को लेकर एक टिप्पणी की थी। एक्टर पर आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा।इस पर खूब बखेड़ा हुआ।  पुलिस ने भी तुरंत ही मामले की जांच शुरू कर दी थी।

PunjabKesari

 इवेंट में पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए एक्टर ने कहा था, 'कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसका समाधान भी उन्हें (आतंकवादियों को) शिक्षित करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि उनका ब्रेनवॉश न हो। उन्हें क्या हासिल होगा? कश्मीर भारत का है और कश्मीरी हमारे हैं।'

एक्टर ने आगे कहा था- 'भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो उन पर हमला कर देंगे। वो ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, जैसा 500 साल पहले जनजातीय कबीले और आदिवासी बिना सोचे लड़े थे। आज भी लोग बिना किसी समझदारी के लड़ रहे हैं।'

विजय देवरकोंडा का यही बयान आदिवासी नेताओं को रास नहीं आया और एक्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने आदिवासियों की तुलना आतंकवादियों से की है। उन के खिलाफ आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में SC/ST एक्ट के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। विजय के खिलाफ यह केस आदिवासी समुदायों की संयुक्त कार्रवाई समिति के राज्य अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार नाइक की ओर से करवाया गया है।

 मामले में विजय देवरकोंडा ने 3 मई को माफी मांग ली थी और X पर लिखा था, 'मेरे संज्ञान में आया है कि 'रेट्रो' के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान मेरे द्वारा की गई टिप्पणी से कुछ लोग परेशान हो गए हैं। मैं ईमानदारी से स्पष्ट करना चाहता हूं- किसी भी समुदाय, विशेष रूप से हमारे अनुसूचित जनजातियों को चोट पहुंचाने या निशाना बनाने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं और उन्हें हमारे देश का अभिन्न अंग मानता हूं।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!