पापा मैं पापा बन गया...पिता बनने की खुशी में झूमा बेटा, डैडी संग जमकर थिरका शख्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 03:40 PM

father son dance on stage as arrival of new member in family

मां बनना किसी भी महिला की जिंदगी का सबसे बड़ा सुख माना जाता है। एक महिला 9 महीने अपनी कोख में एक नन्हीं जान को पालती है और फिर उसे दुनिया में लाती है। वहीं एक पुरुष के लिए भी ये पल बेहद ही खुशियों से भरा होता है। पुरुष कभी जताता नहीं है लेकिन पिता...

मुंबई: मां बनना किसी भी महिला की जिंदगी का सबसे बड़ा सुख माना जाता है। एक महिला 9 महीने अपनी कोख में एक नन्हीं जान को पालती है और फिर उसे दुनिया में लाती है। वहीं एक पुरुष के लिए भी ये पल बेहद ही खुशियों से भरा होता है। पुरुष कभी जताता नहीं है लेकिन पिता बनने पर अंदर ही अंदर कितना खुश होता है बस वो ही जानता है। कुछ लोगों की खुशी बाहर आ ही जाती है जैसे कि इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ही देख लीजिए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anchor Sam 🎤 (@samadritaa._)

 

वीडियो में पापा बने शख्स ने अपने पिता के साथ स्टेज पर दिल खोलकर डांस करते हुए दुनिया के सामने अपनी खुशी को जाहिर की है। वहीं दादा बने शख्स की खुशी भी सातवें आसमान पर दिखी।वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक बेटा 'पापा मैं पापा बन गया' गाने पर अपने पिता के साथ खुशी से झूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दादा बनने की खुशी में अंकल भी स्टेज पर बेटे के स्टेप्स से स्टेप्स मिला रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'पा-पा और दादा बनने की खुशी का ऐलान ऐसे करो कि लोग याद रखें।' फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!