Ranbir Kapoor के एनिमल किरदार से है Farhan Akhtar को दिक्कत, कहा- रणबीर का किरदार था 'प्रॉब्लेमेटिक

Edited By Shivani Soni, Updated: 28 Aug, 2024 12:46 PM

farhan akhtar has problem with ranbir kapoor s animal character

एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, लेकिन इसके विवादास्पद सीन्स के चलते फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। अब, इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देने वाले नए नाम एक्टर फरहान अख्तर का है। उन्होंने हाल ही में एक...

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, लेकिन इसके विवादास्पद सीन्स के चलते फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। अब, इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देने वाले नए नाम एक्टर फरहान अख्तर का है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर अपनी बात रखी और इसे लेकर अपनी नापसंदगी जताई।

PunjabKesari

बता दें, उन्होंने फिल्म एनिमल को लेकर कहा, "मेरे लिए यह फिल्म कुछ खास नहीं थी। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं किसी को भी देखने की सलाह नहीं दूंगा।" उन्होंने रणबीर कपूर के किरदार रणविजय को "बेहद परेशान करने वाला" बताया और कहा कि उन्हें फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं और यह भी स्पष्ट किया कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का कोई इरादा नहीं रखते।

PunjabKesari

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा, "मैं इस फिल्म से जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहा हूं। रणबीर का किरदार मेरे लिए बहुत ही प्रॉब्लेमेटिक है, इसलिए मैं इसे कभी प्रोड्यूस नहीं करूंगा। इसके अलावा, एक्टर ने आधुनिक सिनेमा में अल्फा मेल कैरेक्टर के बढ़ते ट्रेंड पर भी अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा, "आज हम सभी के पास अपने अधिकार हैं और हम जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं, बनाते हैं। यह ऑडियंस पर निर्भर करता है कि वे इसे पसंद करते हैं या नहीं। बता दें  एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था और इसमें रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में थे। विवादों के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और आज भी चर्चा में बनी हुई है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!