Edited By suman prajapati, Updated: 16 Sep, 2025 02:35 PM

मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा को लेकर हाल ही में एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि परमिश फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए हैं, जिसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुंबई. मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा को लेकर हाल ही में एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि परमिश फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए हैं, जिसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमिश वर्मा अंबाला में फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन फिल्माते समय उनकी कार के शीशे पर नकली गोली लगी, जिससे शीशा टूट गया और कांच का टुकड़ा उनके चेहरे पर लग गया।

हादसे के बाद तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इलाज के बाद अब एक्टर चंडीगढ़ वापस आ गए हैं।
दूसरी ओर इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं, परमीश वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि यह घटना शेरा के सेट पर हुई। उन्होंने लिखा कि प्रभु की कृपा से वे सुरक्षित और ठीक हैं।