Emmy Awards 2024 Live Updates: 'Shogun' और 'The Bear' का दबदबा, जीते सबसे ज्यादा अवॉड्स, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Edited By Shivani Soni, Updated: 16 Sep, 2024 12:01 PM

emmy awards 2024 live updates dominance of shogun and the bear won

76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन लॉस एंजेल्स में हुआ, जिसमें बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट मूवी तक के विजेताओं का ऐलान किया गया। इस साल की सेरेमनी में "Shogun" से लेकर "The Bear" तक के शो ने प्रमुख पुरस्कार जीते।

बॉलीवुड तड़का टीम: 76वें प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन लॉस एंजेल्स में हुआ, जिसमें बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट मूवी तक के विजेताओं का ऐलान किया गया। इस साल की सेरेमनी में "Shogun" से लेकर "The Bear" तक के शो ने प्रमुख पुरस्कार जीते। इस साल की सेरेमनी में "Shogun" से लेकर "The Bear" तक के शो ने प्रमुख पुरस्कार जीते। इस बार के नामांकन सूची की बात करें तो सबसे ज्यादा शोगुन ने नामांकन हासिल किए। ड्रामा श्रेणी में इस शो को 25 नामांकन हासिल हुए। वहीं, बीते वर्ष की तरह इस बार भी 'द बीयर' का जलवा देखने को मिला। इसने 23 नामांकन प्राप्त किए हैं।

PunjabKesari

मुख्य विजेताओं की सूची:

बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज): Anna Sawai (Shogun)

PunjabKesari

सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरीज): Billy Crudup (The Morning Show)

PunjabKesari

सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज): Elizabeth Debicki (The Crown)

PunjabKesari

गेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज): Nestor Carbonell (Shogun)

कॉमेडी सीरीज श्रेणी में उत्कृष्ट सहायक अभिनेत्री का एमी पुरस्कार

लिजा कोलोन-जायस को 'द बियर' के लिए कॉमेडी सीरीज श्रेणी में उत्कृष्ट सहायक अभिनेत्री का एमी पुरस्कार दिया गया है।

PunjabKesari

गेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज): Michaela Coel (Mr. & Mrs. Smith)

शोगुन' को मिला उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड
उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज के लिए एमी पुरस्कार 'शोगुन' को मिला है। 

PunjabKesari

बेस्ट राइटिंग (ड्रामा सीरीज): विल स्मिथ (Slow Horses)

बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज: Baby Reindeer (नेटफ्लिक्स)

बेस्ट टीवी मूवी: Quiz Lady (हूलू)

बेस्ट एक्टर (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज): Richard Gadd (Baby Reindeer)

बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज): Jodie Foster (True Detective: Night Country)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज): Lamorne Morris (Fargo)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज): Jessica Gunning (Baby Reindeer)

बेस्ट डायरेक्शन (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज): Steven Zaillian (Ripley, नेटफ्लिक्स)

लीड एक्टर (कॉमेडी सीरीज): Jeremy Allen White (The Bear)

लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज): Jean Smart (Hacks)

सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी सीरीज): Ebon Moss-Bachrach (The Bear)

सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज): Liza Colon-Zayas (The Bear)

गेस्ट एक्टर (कॉमेडी सीरीज): Jon Bernthal (The Bear)

गेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज): Jamie Lee Curtis (The Bear)

बेस्ट होस्ट (गेम शो): Pat Sajak (Wheel Of Fortune)

बेस्ट रियलिटी प्रोग्राम: Shark Tank

इस साल के एमी अवॉर्ड्स ने दर्शकों को शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन कंटेंट से रूबरू कराया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!