बुजुर्ग कपल की बच्चों ने करवाई Dream Wedding: पोते-पोतियां बने बाराती, 64 साल पहले की थी घर से भाग कर शादी

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Mar, 2025 04:10 PM

elderly couple have their dream wedding 64 years after they eloped

सोशल मीडिया पर इस दिनों गुजरात की एक शादी काफी चर्चा बटोर रही है। ये कपल 1960 में घर से भागा था। अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से आने वाले बचपन के प्रेमी हर्षद और मृदु ने 1961 में सामाजिक रस्मों-रिवाज़ों को दरकिनार कर एक-दूसरे से शादी कर ली।


मुंबई: सोशल मीडिया पर इस दिनों गुजरात की एक शादी काफी चर्चा बटोर रही है। ये कपल 1960 में घर से भागा था। अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से आने वाले बचपन के प्रेमी हर्षद और मृदु ने 1961 में सामाजिक रस्मों-रिवाज़ों को दरकिनार कर एक-दूसरे से शादी कर ली।

PunjabKesari

फिर बच्चे और पोते -पोतियां,नाती-नातिनें हुईं। अब इस कपल ने  64 साल पहले फिर शादी रचाई। जी हां,बुजुर्ग कपल ने अपनी 64वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर Dream Wedding की जिसे उनके बच्चों ने करवाया।  इस मौके पर उनके बच्चों, पोते-पोतियों और नाती-नातिनों ने एकसाथ सेलिब्रेट किया। 

PunjabKesari

ऐसी है कपल लव स्टोरी 

जैन लड़का हर्षद और ब्राह्मण लड़की मृदु की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। मोबाइल फोन न होने की वजह से दोनों एक-दूसरे के साथ चिट्टी के जरिए ही बात कर पाते थे। जब मृदु ने अपने परिवार को बताया कि वह हर्षद से शादी करना चाहती है, तो उन्होंने मना कर दिया।

PunjabKesari

फिर मृदु ने एक बड़ा फैसला लिया और उसने अपनी एक दोस्त के पास एक चिट्ठी छोड़ी जिसमें लिखा था-"मैं वापस नहीं आ रही हूं।" युवा जोड़े ने भागकर शादी की और साथ में एक नई ज़िंदगी की शुरूआत की।

PunjabKesari

उस समय, उनकी शादी बहुत साधारण हुई थी, मृदु की साड़ी की कीमत सिर्फ़ 10 रुपए थी और कोई भव्य समारोह भी नहीं था। अब 64 साल बाद, उनके बच्चों और नाती-पोतों ने उनकी वह अधूरी ख्वाहिश पूरी करने का बीड़ा उठाया। पूरे परिवार ने मिलकर उनके लिए भव्य शादी का आयोजन किया।

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!