अनुपम खेर की शेयर किया मां और ज्योतिषी की बातचीत का वीडियो, पुजारी से पोते सिकंदर की शादी का जवाब सुन बेहद खुश हुईं दुलारी
Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2022 03:50 PM

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी मां के साथ दिल छू लेने वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी मां और एक ज्योतिषी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दुलारी अपने पोते सिकंदर खेर की शादी के...
बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी मां के साथ दिल छू लेने वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी मां और एक ज्योतिषी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दुलारी अपने पोते सिकंदर खेर की शादी के बारे में बात कर रही हैं।
वीडियो की शुरूआत में दुलारी पुजारी से उसके विश्वास के बारे में बात कर रही हैं। रात भर शादी समारोह के बारे में बात करने के बाद दुलारी ने फिर पुजारी से अपने पोते सिकंदर खेर की शादी के बारे में पूछा। पुजारी ने अपने जवाब में कहा कि सिकंदर ने सब कुछ सीख लिया है और जल्द ही शादी कर लेंगे।
दुलारी पुजारी का जवाब सुनकर बहुत खुश हुई। बाद में अनुपम खेर ने भी अपनी मां की तारीफ की जिससे वह खुश हो गई। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'शादी का वीडियो।माँ की बातें! और पंडित जी के रिएक्शन! एन्जॉय'

सिकंदर खेर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, सीख लिया जाहिर तौर पर।
Related Story

सैयामी खेर की ‘8 ए.एम. मेट्रो’ के बाद गुलशन देवैया के साथ नए प्रोजेक्ट में फिर से जोड़ी

विक्की-कटरीना ने रखा बेटे का बेहद खास नाम, साथ ही शेयर की पहली झलक

'मैंने ये कभी नहीं सोचा..माता आने के वीडियो पर ट्रोल करने वालों को सुधा चंद्रन का करारा जवाब, खुद...

'हीरामंडी' एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने नेपाल में किए कुमारी देवी के दर्शन, शेयर किया आध्यात्मिक...

बॉयफ्रेंड स्टेबिन संग नूपुर ने की क्रिश्चियन वेडिंग, बहन की शादी में ब्राइड मेड बनी कृति सेनन,...

सिंदूरदान से सात फेरों तक..नुपूर सेनन ने स्टेबिन संग शेयर की शाही शादी की खूबसूरत तस्वीरें, कृति ने...

Lohri Special: प्यार, परंपरा और खुशियों के रंग में रंगे बॉलीवुड कपल्स

'सागवान का पलंग’ नहीं, ‘सागवान की लाठी’- भोजपुरी अश्लीलता को राजस्थान का करारा जवाब

नए साल में कियारा की फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस, ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लेजर में दिखीं बेहद...

अवॉर्ड नाइट में टिमोथी शैलमे को सपोर्ट करने पहुंचीं काइली जेनर, गोल्डन गाउन में दिखीं बेहद स्टाइलिश