Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jan, 2025 04:02 PM
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था। चोर ने एक्टर के घर में घुसकर उन पर छह बार चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था। चोर ने एक्टर के घर में घुसकर उन पर छह बार चाकू से हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन इस बीच उनके मेडिक्लेम डॉक्यूमेंट लीक हो गए हैं, जिस पर खूब चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार, सैफ अली खान ने 35 लाख 95 हजार रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम किया है। इस क्लेम में से 25 लाख रुपये पहले ही मंजूर हो चुके हैं। इसी बीच एक डॉक्टर ने इन डॉक्यूमेंट्स पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि किसी आम व्यक्ति को इतनी बड़ी राशि का मेडिक्लेम नहीं मिल सकता।
मुंबई के हार्ट सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो डॉक्यूमेंट वायरल हो रहे हैं, वे सैफ अली खान के मेडिक्लेम पेपर्स हैं। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ने 35.95 लाख रुपये का क्लेम किया है, जिसमें से 25 लाख रुपये बीमा कंपनी ने मंजूर कर लिए हैं। डॉक्यूमेंट में यह भी लिखा है कि सैफ अली खान को 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें उनके अस्पताल का कमरा नंबर, इलाज की डिटेल और मेंबर ID भी शामिल है।
सैफ अली खान ने निवा भूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से मेडिकल इंश्योरेंस लिया हुआ है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की कि सैफ अली खान पॉलिसी होल्डर हैं और उन्होंने अस्पताल से कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे कंपनी ने मंजूरी दी। इसके तहत, जो अमाउंट उपचार के लिए जरूरी था, वह कंपनी ने अप्रूव कर दिया। बाकी रकम का भुगतान फाइनल बिल मिलने के बाद किया जाएगा।
डॉक्टर ने उठाए सवाल
डॉ. प्रशांत मिश्रा ने कहा कि इस तरह की बड़ी राशि का क्लेम आम व्यक्ति को नहीं मिल सकता। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनियां किसी आम आदमी को इस तरह के इलाज के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं देतीं। खासकर छोटे अस्पतालों के लिए इस तरह के बड़े क्लेम अप्रूव नहीं होते। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि 5 स्टार अस्पताल बहुत ज्यादा फीस लेते हैं, जिसके कारण इलाज का खर्च बढ़ जाता है।
वहीं, सैफ अली खान के परिवार या सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।