क्या Rockstar फेम Nargis Fakhri ने बॉयफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग? वायरल तस्वीरें दे रही हैं इशारा

Edited By Mehak, Updated: 21 Feb, 2025 06:26 PM

did rockstar fame nargis fakhri have a secret wedding with her boyfriend

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग संग गुपचुप शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह निजी समारोह लॉस एंजेलिस के एक फाइव-स्टार होटल में हुआ। शादी की कोई आधिकारिक तस्वीरें सामने नहीं आईं, लेकिन वायरल फोटोज़ से संकेत...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और उनके लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे टोनी बेग ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी लॉस एंजेलिस के एक फाइव-स्टार होटल में पिछले वीकेंड को संपन्न हुई। बताया जा रहा है कि यह बेहद निजी समारोह था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए।

शादी को रखा पूरी तरह से प्राइवेट

सूत्रों के अनुसार, नरगिस और टोनी ने इस बात का खास ध्यान रखा कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीरें या वीडियो लीक न हो। दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि शादी के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति फोटोग्राफी न करे, जिससे यह समारोह पूरी तरह से निजी बना रहे।

Nargis Fakhri's wedding celebration pictures

स्विट्ज़रलैंड में मना रहे हैं हनीमून

शादी के तुरंत बाद यह कपल अपने हनीमून के लिए स्विट्ज़रलैंड रवाना हो गया। हालांकि, अभी तक इस बारे में नरगिस फाखरी या टोनी बेग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

2022 से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

नरगिस और टोनी की लव स्टोरी 2022 में शुरू हुई थी। लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने अब शादी का फैसला लिया। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था, लेकिन नरगिस अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा खुलकर बात नहीं करती थीं।

Nargis Fakhri and Tony Beig reportedly honeymooning in Switzerland

कौन हैं टोनी बेग?

टोनी बेग कश्मीरी मूल के हैं और लॉस एंजेलिस में रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने अपने बिजनेस के जरिए एक अच्छी पहचान बनाई है और वह एक सफल एंटरप्रेन्योर माने जाते हैं।

r/BollyBlindsNGossip - Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig

नरगिस फाखरी का करियर

नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2011 में रणबीर कपूर की फिल्म 'Rockstar' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'Housefull 3' और कई अन्य फिल्मों में काम किया।

r/BollyBlindsNGossip - Nargis Fakhri is married to her bf Tony Beig

नरगिस ने अपने रिश्ते पर क्या कहा था?

पहली बार नरगिस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी जिंदगी में किसी खास इंसान के साथ बहुत खुश हूं, लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहती।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतना प्यार मिला है। मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पार्टनर के साथ समय बिताना पसंद करती है, लेकिन मैं ओवर-पजेसिव गर्लफ्रेंड नहीं हूं।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगी, तो उन्होंने मजाक में कहा, 'ऑफिशियल क्या होता है? आजकल तो शादीशुदा लोग भी ऑफिशियल नहीं होते!'

फिलहाल, नरगिस और टोनी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन अब तक दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फैन्स को अब उनके रिस्पॉन्स का इंतजार है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!