पति को 'सच्चा भारतीय मुस्लिम' बता देवोलीना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा-वो गलत को गलत कहने की हिम्मत रखते हैं

Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2023 12:40 PM

devoleena calling her husband true indian muslim gave reply to trollers

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख संग शादी रचाई थी, जिसके साथ अब वह हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। हाल ही में देवोलीना ने बताया कि वह पति शाहनवाज के साथ 'द केरल स्टोरी' देखने गईं।...

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख संग शादी रचाई थी, जिसके साथ अब वह हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। हाल ही में देवोलीना ने बताया कि वह पति शाहनवाज के साथ 'द केरल स्टोरी' देखने गईं। इस जानकारी के बाद एक शख्स ने उन पर निशाना साधते हुए उनकी शादी को 'लव जिहाद' से जोड़ दिया। ट्रोल करने वाले इस शख्स को अब एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है और अपने पति को एक सच्चा भारतीय मुसलमान बताया है।

 

दरअसल, हाल ही में राइट-विंग लीडर साध्वी प्राची ने हरिद्वार, उत्तराखंड में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग से फोटोज शेयर कीं। उन्होंने लिखा, 'हरिद्वार में बेटियों को 'द केरल स्टोरी' फ्री में दिखाई गई।' इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने देवोलीना भट्टाचार्जी के बारे में बात की और उनके पति शाहनवाज शेख का जिक्र किया। यूजर ने अपने कमेंट में लिखा- ''डॉक्टरनी जी,
देवोलीना भट्टाचार्जी को बुलाया था क्या। इन्होंने इसी फिल्म में काम किया है।
#wikipedia कहता है कि "इनके पति का नाम शाहनवाज़ शेख़ है."
शायद आपको पता न हो. लव जिहाद की ऐसी की तैसी.''

 

 
यूजर का ये कमेंट देख देवोलीना से भी रहा नहीं गया और उन्होंने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा-'अरे खान साब मुझे बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। मैं और मेरे हसबैंड पहले ही देख कर आ गए थे द केरल स्टोरी और बहुत ही अच्छी लगी हम दोनों को ही। ट्रू इंडियन मुस्लिम नाम सुना है क्या? मेरे पति उनमें से ही हैं जो गलत को गलत कहने की ताकत और हिम्मत दोनों रखते हैं।'

 

 

बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से गुपचुप शादी की थी। सोशल मीडिया पर अचानक शादी की तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने सबको हैरान कर दिया था। हालांकि, इसके बाद वह अक्सर मुस्लिम शाहनवाज शेख संग शादी कराने को लेकर ट्रोल भी होती रहती हैं।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!