Edited By Shivani Soni, Updated: 27 Jul, 2024 12:01 PM
रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन कीसाल 2024 की मच अवेटेड 'Deadpool and Wolverine' फिल्मों में से एक है। इस मूवी की रिलीज का दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार आज यानी 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और एडवांस बुकिंग में...
मुंबई: रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की 'Deadpool and Wolverine' साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी की रिलीज का दुनियाभर के फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार आज यानी 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने देशभर में बंपर कमाई की है। भारत में भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में 'Deadpool and Wolverine' ’ के पहले दिन के लिए टोटल 4,25,696 टिकटों की बिक्री हुई इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16.27 करोड़ अनुमानित कारोबार कर लिया है। हालांकि, ये सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। बॉक्स ऑफिस नंबर्स की जागरण पुष्टि नहीं करता है। अगर हम 'डेडपूल एंड वुल्वरिन' के शुरुआती आंकड़ों की तुलना अन्य हॉलीवुड फिल्मों के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन से करें तो इस फिल्म ने 2023 में आई फिल्म 'ओपेनहाइमर' (14.45 करोड़), 'गॉडजिला एक्स कोंग: द न्यू एम्पायर' (12.60 करोड़) को पछाड़ दिया है।
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Wolverine' का डायरेक्शन शॉन लेवी ने किया है और यह देशभर में 3,000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है, जो भारत में साल की एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। यह मूवी देशभर में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज हुई है इससे साफ होता है कि भारतीय दर्शक फिल्म को बेशुमार प्यार दे रहे हैं। शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद है।