Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Mar, 2025 03:07 PM

हर घर में सास-बहू की लड़ाई आम हो चुकी है। कई मामलों में बहू, सास की वजह से पति संग घर छोड़कर चली जाती हैं तो कई ऐसे भी मामले हैं जिनमें बहूएं ही सासू मां को घर से निकाल देती हैं। हालांकि कई परिवारों में सास-बहू मां बेटी की तरह रहती हैं। सास-बहू-ननद...
मुंबई: हर घर में सास-बहू की लड़ाई आम हो चुकी है। कई मामलों में बहू, सास की वजह से पति संग घर छोड़कर चली जाती हैं तो कई ऐसे भी मामले हैं जिनमें बहूएं ही सासू मां को घर से निकाल देती हैं। हालांकि कई परिवारों में सास-बहू मां बेटी की तरह रहती हैं। सास-बहू-ननद से जुड़े ऐसे कई मामले सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।सोशल मीडिया पर एक महिला अपनी मां और सास को लेकर इतनी सराहनीय बातें बोल रही हैं कि अगर हर शादीशुदा महिलाएं इन बातों पर अमल कर लें तो उनके घर में कभी भी कलेश ना हो।
-इस वीडियो में डांस फ्लोर पर एक महिला को यह कहते हुए देखा जा रहा है कि मां ने गोद में उठाया, रोते हुए ससुराल गई तो सास ने गले से लगाया, मां ने जीवन दिया तो सास ने जीवनसाथी दिया। मां ने चलना-उठना-बैठना सिखाया तो सास ने समाज में उठना-बैठना सिखाया। मां ने घर के काम सिखाए तो सास ने घर चलाना सिखाया। मां ने कोमल कली की तरह पाला तो सास ने विशाल वृक्ष जैसा बनाया। मां सुख में जीना सिखाया तो सास ने दुख में भी जीना सिखलाया। मां ईश्वर के समान है तो सास गुरु के समान है। इसके बाद डीजे फ्लोर पर एक गाना बजता है और बहू अपनी सास के साथ डांस करना शुरू कर देती हैं। यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।