Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2025 12:07 PM

हॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल डैनी जोन्स और जॉर्जिया हॉर्स्ले बीते कई समय से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें थी कि ये कपल तलाक लेने वाला है। वहीं डैनी और उनकी को-एक्ट्रेस मौरा हिगिंस के बीच हुए लिपलॉक के बाद से ये खबरें तेजी से फैल रही थी।...
लंदन: हॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल डैनी जोन्स और जॉर्जिया हॉर्स्ले बीते कई समय से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें थी कि ये कपल तलाक लेने वाला है। वहीं डैनी और उनकी को-एक्ट्रेस मौरा हिगिंस के बीच हुए लिपलॉक के बाद से ये खबरें तेजी से फैल रही थी। हालांकि कपल ने इस पर कभी बात ही नहीं की। इन सबके बीचत अब कपल साथ दिखे हैं जिससे उनकी तलाक की खबरों पर भी ब्रेक लग गया है।डैनी और उनकी वाइफ को लंदन के रिचमंड में कॉफी पीते हुए साथ देखा गया। इतना ही नहीं कपल के करीबी दोस्त ने भी उनके रिश्ते पर बात की है।
दरअसल हाल ही में एक्टर डैनी जोन्स और उनकी को-एक्ट्रेस मौरा हिगिंस की लिपलॉक करते हुए फोटो वायरल हुई थी। ये फोटो ब्रिट्स की थी जिसके बाद कपल के अलग होने की खबरें भी सामने आ रही थी। अब हाल ही में डैनी और उनकी वाइफ को लंदन के रिचमंड में कॉफी पीते हुए साथ देखा गया।

रिपोर्ट के अनुसार कपल के करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि कपल ने इस घटना के बाद साथ रहने का फैसला किया है। दोनों इस कांड को भूलकर लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। करीबी दोस्त ने आगे बताया- 'डैनी और जॉर्जिया ने विवाद पर बात एक-दूसरे से बात करके सब सॉल्व कर लिया है। इसके साथ ही जॉर्जिया को अब उस घटना से कोई ऐतराज नहीं है।'

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते ब्रिट अवार्ड्स में डैनी और मौरा एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दिए थे। वहीं दोनों के बीच किस हो गई थी। इसके बाद दोनों सुबह तीन बजे के बाद इवेंट से बाहर चले गए थे।