सिर पर दुपट्टा और गले में माला...भक्ति के रंग में रंगी डकोटा जॉनसन ने नंदी बाबा के कान में मांगी मन्नत, गर्लफ्रेंड को देख शरमाते रहे क्रिस मार्टिन

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jan, 2025 01:18 PM

dakota johnson made wish in nandi baba ear chris martin smiling

हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन और उनके बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन कुछ दिन पहले ही मुंबई आए हैं। ऐसे में ये कपल ने शुक्रवार को मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए।  मंदिर दर्शन के लिए डकोटा ने प्रिंटेड ब्लैक सूट पहना था और दुपट्टा अपने चारों ओर लपेटा...

मुंबई: हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन और उनके बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन कुछ दिन पहले ही मुंबई आए हैं। ऐसे में ये कपल ने शुक्रवार को मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए।  मंदिर दर्शन के लिए डकोटा ने प्रिंटेड ब्लैक सूट पहना था और दुपट्टा अपने चारों ओर लपेटा हुआ था।

PunjabKesari

 

क्रिस ने नीला कुर्ता और काली पैंट पहनी थी।इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी आया है जिसमें डकोटा जॉनसन और क्रिस को मंदिर के अंदर खड़े देखा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डकोटा नंदी की मूर्ति के सामने आती है और उनके कान में अपनी मन्नत फुसफुसाती हैं। ऐसा करते समय क्रिस उनकी ओर देख रहे थे। मुस्कुराते हुए वह क्रिस के पास आकर खड़ी हो गईं।

PunjabKesari


हिंदू पौराणिक कथाओं मे, नंदी बैल हैं जो भगवान शिव की सवारी माने जाते हैं। नंदी के कान में फुसफुसाना एक हिंदू परंपरा है, जिसमें भक्त शिव के पवित्र बैल से प्रार्थना करते हैं और कामना करते हैं। भक्तों का मानना है कि नंदी उनकी इच्छाएं शिव तक पहुंचाएंगे।

बता दें कि क्रिस भी कोल्डप्ले का हिस्सा हैं जो इस समय अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' पर निकले हैं। यहां क्रिस के साथ डकोटा भी हैं। क्रिस और डकोटा 2017 से रिलेशनशिप में हैं।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!