फिल्म 'On Swift Horses' के प्रमोशन पर डेज़ी एडगर-जोन्स ने दिखाया स्टाइलिश अंदाज, ड्रेप्ड क्रेप-सैटिन मैक्सी ड्रेस में लगी हसीन

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2025 04:43 PM

daisy edgar jones looks stylish in silk white gown at swift horses promotion

एक्ट्रेस डेज़ी एडगर-जोन्स इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'On Swift Horses' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान शानदार उन्होंने अपना स्टाइलिश लुक दिखाया। लुक की बात करें तो वह व्हाइट सिल्की गाउन में स्टनिंग दिखीं।

लंदन: एक्ट्रेस डेज़ी एडगर-जोन्स इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'On Swift Horses' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान शानदार उन्होंने अपना स्टाइलिश लुक दिखाया। लुक की बात करें तो वह व्हाइट सिल्की गाउन में स्टनिंग दिखीं।

PunjabKesari

ड्रेप्ड क्रेप-सैटिन मैक्सी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं, जब वह Sony Pictures Classics द्वारा आयोजित स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। इस इवेंट के लिए, जो Regal Essex Crossing में आयोजित हुआ था, डेज़ी ने अपनी हाइट को और ग्रेसफुल दिखाने के लिए शाइनी ब्लैक स्ट्रैपी हील्स भी पहनी थीं।

PunjabKesari

उनका यह लुक पूरी तरह से फॉर्मल, क्लासी और रेड कार्पेट रेडी लग रहा था। डेज़ी एडगर-जोन्स ने अपने सिल्की सफेद गाउन को एक्सेसराइज़ करने के लिए एक मिनिमलिस्ट स्टाइल अपनाया — उन्होंने केवल एक जोड़ी चंकी सिल्वर हूप इयररिंग्स और एक मैचिंग रिंग पहनकर अपने लुक को सटल लेकिन स्टाइलिश रखा। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!