'क्राइम पेट्रोल' की होगी वापसी, 26 नए मर्डर मिस्ट्री केसेज के साथ फिर से लौट रहे हैं अनूप सोनी

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Mar, 2025 01:48 PM

crime patrol  will return anup soni comeback with new murder mystery cases

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन अपने सबसे प्रतिष्ठित क्राइम शो क्राइम पेट्रोल को लोगों ने खूब प्यार दिया था। नई रियल कहानियों के साथ इस शो ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। वहीं अब यह शो एक नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। एक्टर अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल में एक...

मुंबई. सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन अपने सबसे प्रतिष्ठित क्राइम शो क्राइम पेट्रोल को लोगों ने खूब प्यार दिया था। नई रियल कहानियों के साथ इस शो ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। वहीं अब यह शो एक नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। एक्टर अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल में एक बार फिर होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं, जो अपनी दमदार प्रस्तुति और विश्वसनीयता के साथ दर्शकों को हर मामले की बारीकियों से रूबरू कराएंगे।

 

हर मामले के परत-दर-परत खुलासे के साथ, यह नया सीजन बार-बार एक ही सवाल उठाएगा ,आखिर खून किसने किया। इस बार शो क्राइम पेट्रोल में 26 सबसे जटिल और रोमांचक हत्या के मामलों को दिखाया जाएगा, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे।  

PunjabKesari

 

वहीं, शो की वापसी को लेकर अनूप सोनी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, क्राइम पेट्रोल हमेशा से अपनी रोमांचक कहानी के कारण दर्शकों का पसंदीदा रहा है। नया सीजन दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करता है, क्योंकि हर एपिसोड में सस्पेंस अपने चरम पर होगा। वास्तविक घटनाओं से प्रेरित ये एपिसोड सबसे जटिल हत्या के मामलों को सुलझाकर असली अपराधी को बेनकाब करेंगे। 
उन्होंने कहा- मुझे दोबारा होस्ट की भूमिका निभाकर बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि यह किरदार दर्शकों को इन रोमांचक जांचों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है। शो का नया प्रोमो पहले ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इसे देखना पसंद करेंगे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!