शादी के मंडप से तू खुद को बचा..वैलेंटाइन डे पर पति-पत्नी  का भयंकर एग्रीमेंट, तोड़ने पर तीन महीने तक करने पड़ेंगे ये काम

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2025 04:23 PM

couple valentine s day agreement goes viral netizens find it cute

आज 14 फरवरी को दुनियाभर में प्यार का सबसे बड़ा दिन वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर शादीशुदा कपल के एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है। इस पोस्ट में इस कपल के बीच का कलेश पूरी दुनिया के सामने आ चुका है। कलेशी कपल का वैलेंटाइन एग्रीमेंट...

मुंबई: आज 14 फरवरी को दुनियाभर में प्यार का सबसे बड़ा दिन वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर शादीशुदा कपल के एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है। इस पोस्ट में इस कपल के बीच का कलेश पूरी दुनिया के सामने आ चुका है। कलेशी कपल का वैलेंटाइन एग्रीमेंट पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस एग्रीमेंट में कपल ने एक-दूजे पर घर में 'हाउस रूल्स' के तहत क्या-क्या प्रतिबंध लगाए हैं इसमें लिखा है.

एक्स हैंडल पर वायरल इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि शादीशुदा कपल शुभम और अनाया की शर्तें इस 500 रुपए के नोटरी पेपर पर लिखी हैं। इस एग्रीमेंट पर सबसे पहले लिखा है, 'वैलेंटाइन डे के मौके पर शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) दोनों पक्षों के लिए कुछ घरेलू नियमों का उल्लेख करेंगे ताकि बार-बार होने वाली बहस से बचा जा सके और शादी में प्यार को फिर से बढ़ाया जा सके जो कि पार्टी के बिजनेस में ज्यादा बिजी रहने के कारण लंबे समय से खराब है।'

दूसरी यह कि कमरे का माहौल घरेलू होना चाहिए ना कि कैपिटल गेन/लॉस की बात होगी अनन्या (पत्नी) को उसके नाम से बुलाना होगा ना कि क्रिप्टोकॉइन या क्रिप्टिपाई से। वहीं दूसरी पार्टी (पत्नी) के लिए जो नियम हैं उनमें लिखा गया है- शुभम (पति) की गलतियां मां को नहीं बतानी है, बहसबाजी में शुभम की एक्स को नहीं लाना है। महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट नहीं खरीदने हैं। देर रात स्विगी या जोमैटो पर ऑर्डर नहीं करना है।

PunjabKesari

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन नियमों को नहीं मानने वाली पार्टी को तीन महीने तक घर के सारे काम जैसे कपड़े धोना, टॉयलेट साफ करना, ग्रोसरी की शॉपिंग भी करनी होगी। यूजर्स इस पोस्ट को देखने के बाद हैरान रह गए हैं।  पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'पति-पत्नी के बीच वैलेंटाइन एग्रीमेंट।इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!