Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Sep, 2025 10:02 AM

हफ्ते की शुरुआत में ही ब्रिटिश-इंडियन एक्ट्रेस सिमोन एश्ल एक्टर जोशुआ जैक्सन के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि, अब क्वींस, न्यूयॉर्क में हुए US ओपन से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन को Kiss कर रही हैं।
लंदन: हफ्ते की शुरुआत में ही ब्रिटिश-इंडियन एक्ट्रेस सिमोन एश्ल एक्टर जोशुआ जैक्सन के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि, अब क्वींस, न्यूयॉर्क में हुए US ओपन से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन को Kiss कर रही हैं।
इन तस्वीरों ने भी पुराने कयासों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। कुछ तस्वीरों में सिमोन एश्ले को यूएस ओपन में इंडियन काॅमेडियन ज़ाकिर हुसैन और एक्टर काल पेन के बगल में बैठे हुए दिखाया गया है। हालांकि जिन तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा वह थी उनकी मिस्ट्री मैन संग रोमांटिक तस्वीरें। इंटरनेट पर इन दोनों की तस्वीरें छा गईं।

जस्ट जैरेड की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मिस्ट्री मैन टिम साइक्स हैं, जो एक रेस्टोरेंट मालिक और बिजनेसमैन हैं। वह न्यूयॉर्क सिटी के Ruby's Cafe के को-ओनर हैं।

काम की बात करें तो, सिमोन एश्ले आखिरी बार F1 में नज़र आई थीं और फिलहाल बहुप्रतीक्षित द डेविल वियर्स प्राडा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।द डेविल वियर्स प्राडा 2 का निर्देशन डेविड फ्रैंकल ने किया है और इसकी पटकथा एलाइन ब्रॉश मैककेना ने लिखी है। यह 2006 की हिट फिल्म द डेविल वियर्स प्राडा का सीक्वल है। फिल्म में मेरिल स्ट्रीप, ऐनी हैथवे, एमिली ब्लंट, ट्रेसी थॉमस, टिबोर फेल्डमैन और स्टेनली टुची जैसे स्टार्स हैं।


