Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 03:11 PM

शादी-विवाह के पारंपरिक सात वचनों बहुत जरूरी होते हैं। अब शादी का वीडियो सामने आया जहां दुल्हन की सहेलियों ने एडवांस वचनों को शामिल कर इसे मज़ेदार अंदाज़ में पेश किया। वायरल हो रहे वीडियो में शादी की रस्म हमेशा की तरह आगे बढ़ती है जिसमें पुजारी सात...
मुंबई: शादी-विवाह के पारंपरिक सात वचनों बहुत जरूरी होते हैं। अब शादी का वीडियो सामने आया जहां दुल्हन की सहेलियों ने एडवांस वचनों को शामिल कर इसे मज़ेदार अंदाज़ में पेश किया। वायरल हो रहे वीडियो में शादी की रस्म हमेशा की तरह आगे बढ़ती है जिसमें पुजारी सात वचनों सहित पारंपरिक अनुष्ठान करते हैं हालांकि, औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दुल्हन की सहेलियां आगे बढ़ती हैं और कहती हैं- "अब दूसरे सात वचनों का समय आ गया है. हमने पंडित की रस्में सुनी हैं।अब हम पंडिताइन की रस्में सुनेंगे।"
दुल्हन की सात सहेलियों ने मिलकर ये सात वचन पढ़े, जिसमें शामिल हैं.
1- मैं प्रतीक्षा को हमेशा बिना किसी शर्त के खुश रखूंगा।
2- मैं प्रतीक्षा को साल में तीन बार इंटरनेशनल ट्रिप्स पर ले जाऊंगा।
3- मैं उसके साथ सुशी खाने जाऊंगा।
4- मैं प्रतीक्षा के लिए रोज़ एक समय का खाना बनाऊंगा।
5- मैं प्रतीक्षा के कंटेंट क्रिएशन का समर्थन करूंगा।
6- मैं प्रतीक्षा को कभी मना नहीं करूंगा - चाहे डिनर के लिए हो या लंबी ड्राइव के लिए।
7- प्रतीक्षा हमेशा सही होती है।
इस पल को पूरा करने के लिए, दोस्तों ने दूल्हे से बड़े आकार के स्टैंप पेपर के डिजाइन वाले कार्ड पर साइन करने के लिए कहा - जो उसने मुस्कुराते हुए और बिना किसी हिचकिचाहट के किया