Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Nov, 2024 03:47 PM
बिग बॉस 18 के अगले एपिसोड में रजत दलाल को नया "टाइम गॉड" बनाया गया है, और उन्हें विशेष पावर दी गई है। इस पावर के तहत, रजत अब नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक को सेफ करने का फैसला करेंगे।
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस के घर में हर हफ्ते नई हलचल होती है, और कभी भी किसी कंटेस्टेंट के हाथ से पावर निकल सकती है। बिग बॉस 18 के अगले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। दो हफ्तों तक घरवालों पर अपना राज चलाने वाले विवियन डीसेना की जगह अब रजत दलाल ने ले ली है। रजत अब घर के नए "टाइम गॉड" बन गए हैं, और उन्हें स्पेशल पावर भी दी गई है।
रजत को मिली पावर
हाल ही में, बिग बॉस 18 के अगले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इसमें रजत को बिग बॉस से यह पावर मिलती है कि वह 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को सेफ कर सकते हैं। इस पावर के तहत रजत ने टाइमलाइन को बदलते हुए एक कंटेस्टेंट को बचा लिया और बाकी को नॉमिनेट रखा।
रजत का मास्टर स्ट्रोक
प्रोमो में दिखाया गया है कि जब रजत को यह पावर मिलती है, तो वह सबसे पहले करणवीर मेहरा का नाम लेते हैं और उन्हें नॉमिनेट ही रखने का फैसला लेते हैं। रजत बताते हैं कि करणवीर घर में कोई खास काम नहीं करते और बस टाइम पास करते रहते हैं। इसके बाद रजत कशिश कपूर का नाम भी लेते हैं। कशिश कपूर को नॉमिनेट करने का कारण बताते हुए कहा कि कशिश पूरे दिन शिल्पा शिरोडकर के साथ बैठी रहती थीं, लेकिन जब टाइम गॉड का टास्क हुआ, तो मुझे यह समझ में आया कि उनका झुकाव मेरे पक्ष में था, ताकि मैं टास्क जीत सकूं। रजत ने आगे कहा कि कशिश ने जिनके साथ समय बिताया, उन्हीं के साथ धोखा किया था, और अगर वह ऐसा कर सकती हैं, तो वह किसी के साथ ईमानदार नहीं हो सकतीं।
किसे किया सेफ?
इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से बाहर होने के लिए कुल 7 लोग नॉमिनेटेड हैं। इनमें करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, कशिश कपूर, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, और रजत दलाल खुद शामिल हैं। हालांकि रजत के टाइम गॉड बनने के बाद वह पहले ही सेफ हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजत ने दिग्विजय सिंह राठी को नॉमिनेशन से सेफ किया है, लेकिन इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसका खुलासा तब होगा जब एपिसोड टेलीकास्ट होगा।
इस हफ्ते के एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि रजत का यह मास्टर स्ट्रोक घरवालों के लिए किस तरह का गेम बदलने वाला है।