काजोल ने खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी,'ये काली-काली आंखें' फेम सूर्या शर्मा के घर गूंजी किलकारी..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Mar, 2025 05:05 PM

big news kajol bought property worth crores surya sharma become father

'ये काली-काली आंखें' फेम सूर्या शर्मा पापा बन गए हैं। सूर्या ने हाल ही में घोषणा की कि 11 मार्च 2025 को वे और मानसी एक बेटे के माता-पिता बने हैं। सूर्या और मानसी ने एक संयुक्त पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को दुनिया के साथ शेयर किया। वहीं, बॉलीवुड...

मुंबई.  'ये काली-काली आंखें' फेम सूर्या शर्मा पापा बन गए हैं। सूर्या ने हाल ही में घोषणा की कि 11 मार्च 2025 को वे और मानसी एक बेटे के माता-पिता बने हैं। सूर्या और मानसी ने एक संयुक्त पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को दुनिया के साथ शेयर किया। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव में एक प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया। उन्होंने हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट निवेश करते हुए गोरेगांव वेस्ट में 28.78 करोड़ की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

काजोल का बड़ा निवेश:खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी..ग्राउंड फ्लोर पर 4365 स्क्वायर फुट दुकान,Real Estate Investment के 'सिंघम' है पति-पत्नी

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव में एक प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया। उन्होंने हाई-प्रोफाइल रियल एस्टेट निवेश करते हुए गोरेगांव वेस्ट में 28.78 करोड़ की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। इस सौदे को 6 मार्च 2025 को अंतिम रूप दिया गया था। इंडेक्सटैप द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार Kajol ने मुंबई के पास गोरेगांव पश्चिम में 4365 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला एक रिटेल स्पेस खरीदा है जिसकी कीमत 28.78 करोड़ है।

 

'ये काली-काली आंखें' फेम सूर्या शर्मा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी मेघा ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म 

बी-टाउन इंडस्ट्री में इस साल की स्टार्स के घर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजने वाली है। इस लिस्ट में केएल राहुल-आथिया शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, इशिता दत्ता-वत्सल सेट जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। वहीं कुछ स्टार्स की गोद में नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंज गई है जिनमें से एक हैं-एक्टर सूर्या शर्मा। जी हां, 'ये काली-काली आंखें' फेम सूर्या शर्मा पापा बन गए हैं। सूर्या ने हाल ही में घोषणा की कि 11 मार्च 2025 को वे और मानसी एक बेटे के माता-पिता बने हैं। सूर्या और मानसी ने एक संयुक्त पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को दुनिया के साथ शेयर किया।  


हादसा नहीं हत्या थी सूर्यवंशम एक्ट्रेस की मौत! प्लेन क्रैश में मौत के 22 साल बाद विलेन 'मोहन बाबू' के खिलाफ शिकायत दर्ज

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' फेम सौंदर्या के निधन के 22 साल बाद इस घटना ने एक नया ट्विस्ट आया है। दरअसल एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि सूर्यवंशम मूवी की एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत एक्सीडेंट नहीं हत्या थी। उनकी मौत के इतने साल बाद विलन का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।खम्मम जिले के एक व्यक्ति चिट्टीमल्लू ने एसीपी और जिला अधिकारी खम्मम को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में अनुरोध किया है कि मांचू मोहन बाबू द्वारा कब्जा की गई जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले ले और इस जमीन को अनाथालय, सैन्य भाइयों, पुलिस या मीडिया मित्रों को दिया जाए। 

डैनी जोन्स से तलाक नहीं लेंगी जॉर्जिया हॉर्स्ले, पति की 'चीटिंग' से एक्ट्रेस को नहीं है कोई ऐतराज !

हॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल डैनी जोन्स और जॉर्जिया हॉर्स्ले बीते कई समय से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें थी कि ये कपल तलाक लेने वाला है। वहीं डैनी और उनकी को-एक्ट्रेस मौरा हिगिंस के बीच हुए लिपलॉक के बाद से ये खबरें तेजी से फैल रही थी। हालांकि कपल ने इस पर कभी बात ही नहीं की। इन सबके बीचत अब कपल साथ दिखे हैं जिससे उनकी तलाक की खबरों पर भी ब्रेक लग गया है।डैनी और उनकी वाइफ को लंदन के रिचमंड में कॉफी पीते हुए साथ देखा गया।  इतना ही नहीं  कपल के करीबी दोस्त ने भी उनके रिश्ते पर बात की है। 

 

'मुसलमानों का अपमान..' 1 दिन का रोजा और इफ्तार पार्टी रख फंसे विजय थलापति, दर्ज हुई शिकायत 

तमिल स्टार से राजनेता बने विजय थलापति के खिलाफ चेन्नई में शिकायत दर्ज हुई है।उनपर मुस्लिम का अपमान करने का आरोप लगा है।विजय थलापति के खिलाफ शिकायत के बाद तमिनलाडु के सुन्नत जमात के सैयद कोस दर्ज करवाई है।  सैयद कोस ने मीडिया से बातचीत भी की और एक्टर पर मुसलमानों के अपमान का आरोप लगाया। 

 

Ex बॉयफ्रेंड आदर की शादी के 19 दिन बाद तारा सुतारिया ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, बोलीं- आपका सबसे बड़ा वादा..
तारा सुतारिया और आदर जैन एक समय पर बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक थे, लेकिन डेटिंग के 4 साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और आदर जैन अलेखा आडवाणी संग शादी कर आगे बढ़ गए। इतना ही नहीं, शादी के बंधन में बंधते हुए एक्टर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को टाइम पास बता डाला था, जिसकी कई लोगों ने आलोचना की। इस बयान के बाद तारा ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर आदर को आड़े हाथों लिया था। वहीं, अब आदर की शादी के 19 दिन बाद, तारा सुतारिया ने अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है।

 

हिमांशी खुराना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, थायरॉयड, इम्यून और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों से जूझते हुए किया Weight Loss

बी-टाउन सेलेब्स में इन दिनों फैट टू फिट होने की काफी होड़ देखने को मिल रही हैं। एक के बाद एक सेलिब्रेटी अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को चौंका रहे हैं। गणेश आचार्य के बाद कपिल शर्मा, राम कपूर और हाल ही में बादशाह का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना ने अपनी फिटनेस जर्नी से सभी को हैरान कर दिया है।
 

 

ज्यादा से ज्यादा खाना खाने वाले टिकटॉक स्टार Efecan Kultur का निधन, मोटापे के कारण 24 साल की उम्र में हुई मौत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर टिकटॉक ने दुनियाभर में कई लोगों को पहचान दिलाई है। कई लोग टिकटॉक पर रील्स बना-बनाकर स्टार बन गए, इन्हीं में से एक थे इफेकन कुल्टूर (Efecan Kultur), जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इफेकन सोशल मीडिया पर अत्यधिक खाना खाने के लिए फेमस थे और उनका 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस टिकटॉक स्टार के निधन से उनके फॉलोअर्स को तगड़ा झटका लगा है।

 

इमरान हाशमी संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुलगना बनने वाली है मां, शादी के 4 साल बाद करेंगी पहले बच्चे का स्वागत
 
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरियां सुनने को मिल रही हैं। इसी बीच एक्टर इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘मर्डर 2’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ने भी फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। वह शादी के 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। इस खुशखबरी के बाद फैंस एक्ट्रेस को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
 

कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा करने पहुंची कैटरीना कैफ, सूट में फूला हुआ पेट देख फैंस ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास

 
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों काफी अध्यात्मिक होती दिख रही हैं। पिछले महीने एक्ट्रेस ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी और कई गुरुओं का आशीर्वाद लिया था। वहीं, अब इसके बाद हाल ही में कैटरीना  कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के श्री सुब्रह्माण्य मंदिर पहुंची, जहां वह पूजा करती हुई नजर आ रही हैं। मंदिर से एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!