'मुसलमानों का अपमान..' 1 दिन का रोजा और इफ्तार पार्टी रख फंसे विजय थलापति, दर्ज हुई शिकायत

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2025 01:36 PM

complaint filed against thalapathy vijay over iftar event

तमिल स्टार से राजनेता बने विजय थलापति के खिलाफ चेन्नई में शिकायत दर्ज हुई है।उनपर मुस्लिम का अपमान करने का आरोप लगा है।विजय थलापति के खिलाफ शिकायत के बाद तमिनलाडु के सुन्नत जमात के सैयद कोस दर्ज करवाई है।  सैयद कोस ने मीडिया से बातचीत भी की और एक्टर...

मुंबई: तमिल स्टार से राजनेता बने विजय थलापति के खिलाफ चेन्नई में शिकायत दर्ज हुई है।उनपर मुस्लिम का अपमान करने का आरोप लगा है।विजय थलापति के खिलाफ शिकायत के बाद तमिनलाडु के सुन्नत जमात के सैयद कोस दर्ज करवाई है।  सैयद कोस ने मीडिया से बातचीत भी की और एक्टर पर मुसलमानों के अपमान का आरोप लगाया। 

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट का दावा है कि तमिलनाडु सुन्नत जमात ने ही विजय थलापति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।उन्होंने एक्टर द्वारा हाल में ही इफ्तारी में शामिल होने को लेकर आपत्ति जताई। इसके साथ ही आरोप लगाया कि उन्होंने इस दौरान मुस्लिम की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

उन्होंने पहले की घटना को याद करते हुए बताया कि विक्रवंडी में विजय थलापति का पहला राजनीतिक सम्मेलन था और वहां लोग प्यास से बेहाल हो गए थे। उन्होंने मांग की कि ऐसी चीजें दोबारा न हो इसलिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि हाल में ही विजय थलापति एक इफ्तार में सामिल हुए थे। जहां बताया गया था कि एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के फाउंडर और अध्यक्ष ने एक दिन का रोजा भी रखा। इस्लामी परंपारों के साथ नजाद अदा करते हुए रमजान का हिस्सा बने।

विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह वेंकट प्रभु की 2024 की फिल्म द गोट में आखिरी बार नजर आए थे। वह अब एच विनोथ की जन नायकन की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी हैं। विजय ने पिछले साल अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) की घोषणा की थी। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!