'बिदाई' फेम सारा खान ने 36 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, टीवी के 'लक्ष्मण' के घर की बहू बनीं एक्ट्रेस

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Oct, 2025 12:35 PM

bidaai fame sara khan got married for the second time with krish pathak

टीवी सीरियल ‘बिदाई’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सारा खान ने आखिरकार अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर ली है। एक्टर अली मर्चेंट से तलाक के एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद सारा एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। 33 वर्षीय सारा ने एक्टर और...

मुंबई. टीवी सीरियल ‘बिदाई’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सारा खान ने आखिरकार अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर ली है। एक्टर अली मर्चेंट से तलाक के एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद सारा एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। 33 वर्षीय सारा ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक से शादी कर ली है। दोनों ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की, जिसकी तस्वीरें और खबरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
 

PunjabKesari


कोर्ट मैरिज का भावुक पल

6 अक्टूबर को जब दोनों ने शादी के दस्तावेज़ों पर साइन किए, तो सारा अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाईं। उन्होंने कहा- “जबसे हम साथ रहने लगे, मैं खुद को कृष की पत्नी की तरह ही महसूस कर रही थी, लेकिन कोर्ट मैरिज का अनुभव बिल्कुल अलग था। मेरे रोंगटे खड़े हो गए और ऐसा लगा जैसे पेट में तितलियां उड़ रही हों। कृष वही इंसान हैं जिन्हें मैंने अपने जीवनसाथी के रूप में चाहा था। जब आप धैर्य रखते हैं, तो सही इंसान ज़रूर मिलता है।”

PunjabKesari

 

दिसंबर में होगी ग्रैंड वेडिंग

कृष और सारा अब 5 दिसंबर को अपनी शादी का भव्य समारोह करने जा रहे हैं। कृष ने बताया कि कोर्ट मैरिज तो एक निजी आयोजन था, लेकिन दिसंबर की शादी में “पूरा जश्न, संगीत और डांस” होगा। उन्होंने कहा- “हमारी शादी का सेलिब्रेशन बहुत खास होगा। हम चाहते हैं कि परिवार और दोस्तों के बीच इसे पूरे धूमधाम से मनाया जाए।”

 

 

कौन हैं कृष पाठक?

कृष पाठक टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘पीओडब्ल्यू: बंदी युद्ध के’ और ‘ये झुकी झुकी सी नजर’ जैसे शोज़ में काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि कृष, रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं।
अपनी शादी को लेकर कृष ने कहा-“हमारी कहानी पूरी तरह जेन-जी स्टाइल की है। हम दोनों अपने पिछले रिश्तों से टूटे थे। मैंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था, क्योंकि मैं एक सिंगल मदर की परवरिश हूं। लेकिन जब सारा से मिला, सबकुछ बदल गया। मुझे पहली ही मुलाकात में अहसास हुआ कि मैं इन्हें कभी नहीं खोना चाहता।”

डेटिंग ऐप पर शुरू हुई लव स्टोरी

सारा और कृष की मुलाकात किसी सेट पर नहीं, बल्कि एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और जल्द ही मुलाकातें बढ़ने लगीं। सारा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार कृष की तस्वीर देखी, तो उन्हें तुरंत एक “कनेक्शन” महसूस हुआ। दोनों के बीच जल्दी ही एक मजबूत बॉन्ड बन गया।
सारा कहती हैं- “मैंने शुरुआत में ही कृष को बता दिया था कि मैं कोई कैजुअल रिलेशनशिप नहीं चाहती। मैं एक स्थायी और सच्चे रिश्ते की तलाश में थी, और मुझे खुशी है कि कृष वही निकले।”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!