दुखद: नहीं रहे 'भूल भुलैया 3'  के आर्ट डायरेक्टर Rajat Poddar

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Sep, 2024 03:03 PM

bhool bhulaiyaa 3 production designer rajat poddar passes away

बाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मोस्ट अवेटिड फिल्म 'भूल भुलैया' के प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार अब हमारे बीच नहीं रहें। वहीं आर्ट डायरेक्टर के निधन की पुष्टि उनके दोस्त और निर्देशक अनीस बज्मी ने की...

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि मोस्ट अवेटिड फिल्म 'भूल भुलैया' के प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार अब हमारे बीच नहीं रहें। वहीं आर्ट डायरेक्टर के निधन की पुष्टि उनके दोस्त और निर्देशक अनीस बज्मी ने की है। अनीज बज्मी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने दोस्त रजत के निधन की जानकारी साझा की है। कहा जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ है। जब उन्हें हार्ट अटैक आया उस समय वह लंदन में थे हालांकि अभी प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर की अचानक मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है।

 

PunjabKesari

अनीस बज्मी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-'आज मैंने एक बहुत ही प्यारे दोस्त को खो दिया। एक बेहतरीन इंसान और एक मास्टर प्रोडक्शन डिज़ाइनर। बहुत जल्दी चले गए.. आप हमेशा याद आएंगे 'रजत दा।'

एक वेबपोर्टल से बात करते हुए अनीस बज्मी ने कहा- 'मैं अवाक हूं। वह एक बहुत अच्छे इंसान और प्यारे दोस्त थे। रजत लंदन में थे और कल रात हमारी अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें भूल भुलैया 3 का टीज़र कितना पसंद आया और उन्होंने मुझसे इसे शेयर करने के लिए कहा। वास्तव में, उन्होंने इसके बाद टीज़र की एक स्टोरी पोस्ट की।'

अपनी बात जारी रखते हुए अनीस बज्मी ने कहा-'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह चले गए हैं। हम एक-दूसरे को करीब 30 सालों से जानते हैं। हम एक-दूसरे के बहुत करीब थे। हम दोनों हमेशा एक ही कार से जाते थे, चाहे फिर वो रेकी करना हो या फिर आउटडोर शूट के लिए जाना हो। हम दोनों काफी सारा समय साथ में बिताया है उन्होंने ‘भूल भुलैया 3′ में इतना शानदार काम किया है कि आप देखकर खुश हो जाएंगे। जब भी में कोई बड़ा सेट देखूंगा तो मुझे उनकी याद जरूर आएगी।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!