Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 02:13 PM

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार और अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब इंटरनेट पर जो वीडियो ट्रेंड में है, वह भंडारे से जुड़ा है और इतना यूनिक है कि लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि बच्चों को खाना या शरबत...
मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार और अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब इंटरनेट पर जो वीडियो ट्रेंड में है, वह भंडारे से जुड़ा है और इतना यूनिक है कि लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि बच्चों को खाना या शरबत देने से पहले उनके अंगूठे पर निशान लगाया जा रहा है ताकि कोई बच्चा दोबारा लाइन में न लग सके।
21 सेकंड के इस क्लिप में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठा है और उसके सामने बच्चे शरबत लेने आ रहे हैं। वह शरबत देने से पहले उनके अंगूठे पर स्याही का निशान लगाता है। माना जा रहा है कि यह तरीका इसलिए अपनाया गया ताकि कोई बच्चा दोबारा लाइन में लगकर शरबत का रीफिल न कर ले।
इंस्टाग्राम और X (पूर्व ट्विटर) पर यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से शेयर किया जा रहा है।X हैंडल @PalsSkit से पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया। बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का…दोबारा कोई शरबत ना ले ले। लोगों ने इसे भंडारा वेरिफिकेशन और KYC प्रोसेस का नया वर्जन बता दिया।