Edited By Updated: 18 Feb, 2017 09:41 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री रायमा सेन का कहना है कि उन्हें मुख्य धारा की व्यावसायिक सिनेमा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन चूंकि वह बांग्ला फिल्में करना चाहती थीं,
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रायमा सेन का कहना है कि उन्हें मुख्य धारा की व्यावसायिक सिनेमा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन चूंकि वह बांग्ला फिल्में करना चाहती थीं, इसलिए जानबूझकर कोलकाता चली गयीं। रायमा अब ‘‘2006 वाराणसी’’ फिल्म में नजर आएंगी।
रायमा ने कहा, ‘‘परिणीता और हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद मैं बांग्ला फिल्में करने के लिए कोलकाता चली गयी। ‘चिल्ड्रेन ऑफ वार’ और ‘बॉलीवुड डायरिज’ के बाद ही मैं मुंबई वापस लौटी। हिन्दी फिल्मों में अब मेरे पास जो पेशकश आती हैं, उनमें से बेहतर चुनाव करने का प्रयास करती हूं। मुख्यधारा के व्यावसायिक सिनेमा से कोई दिक्कत नहीं है। अगर कुछ दिलचस्प हुआ तो जरूर करना चाहूंगी।’’
‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ अभिनेत्री को आशा है कि अब बॉलीवुड वापस लौटने के बाद उन्हें अच्छा काम मिलने लगेगा। ‘2006 वाराणसी’ में रायमा अभिनेता राहुल देव, रवि किशन, मुकुल देव और दिवंगत आेम पुरी सहित अन्य के साथ नजर आएंगी।