Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 04:48 PM
'बालिका वधू' और 'बंदिनी' एक्ट्रेस आसिया काज़ी रियल लाइफ दुल्हनिया बन गई हैं। आसिया काज़ी ने लाॅन्गटाइम बाॅयफ्रेंड गुलशन नयन से शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
मुंबई: 'बालिका वधू' और 'बंदिनी' एक्ट्रेस आसिया काज़ी रियल लाइफ दुल्हनिया बन गई हैं। आसिया काज़ी ने लाॅन्गटाइम बाॅयफ्रेंड गुलशन नयन से शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
आसिया काज़ी को दुल्हन बने देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस खास दिन के लिए आसिया ने वेलवेट मेहरून लंहगा चुना जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। चोकर नेकलेस,मांग टीका, झुमके हसीना के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। वहीं दुल्हे मियां रॉयल ब्लू कुर्ता पजामा में हैंडसम लग रहे हैं।
आसिया और गुलशन लंबे समय से एक-दूसरे को 8 साल से डेट कर रहे थे।दोनों की पहली मुलाकात सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी।शुरुआत में आसिया काज़ी और गुलशन के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे।
अलग-अलग धर्म से होने के कारण उन्हें ऐतराज था। पर आसिया और गुलशन ने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। आखिरकार दोनों के घरवाले मान गए और अब आसिया और गुलशन पति-पत्नी बन गए हैं।