पहलवानों के समर्थन में आयुष्मान खुराना की बीवी ताहिरा ने उठाई आवाज, कहा-उनके साथ गलत व्यवहार किया गया...

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jun, 2023 12:14 PM

ayushmann khurrana s wife tahira raised voice in support of the wrestlers

कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में बीते कई दिनों से पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां इस मामले में ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने...

बॉलीवुड तड़का टीम. कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में बीते कई दिनों से पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां इस मामले में ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स चुप्पी साधे हुए हैं, वहीं एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने पहलवानों के विरोध के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है। ताहिरा ने रेस्लर्स के समर्थन में लिखी एक कविता पढ़कर सुनाई है, जिसे सुन सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।  
 

 

इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जद्दोजहद जारी है, होड़ जारी है।' 

 

कविता के जरिए विरोध कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अपनी बेटी और बेटे के बीच कभी अंतर नहीं किया और वे उन पहलवानों को देखते हैं, जिन्हें वो 'नेशनल हीरो' के रूप में एड्रेस करती हैं।

 

PunjabKesari

 

कविता के जरिए बताया कि उनकी बेटी भी देश के लिए पदक जीतना चाहती है। मैंने अखबार को छीना और कसकर जकड़ लिया, क्योंकि मैं कभी नहीं चाहती कि उसे पता चले कि हालात क्या है। जिन महिलाओं को मेरा बेटा भी देखता है, उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और 'चुप रहो' कहा गया।'

 

बता दें, ताहिरा से पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, सोनू सूद और कमल हासन जैसे स्टार्स पहलवानों के हक में आवाज उठा चुके हैं।


 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!