डबल धमालः 'Superstar Singer 3' के विनर बने अथर्व और अविर्भव, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली लाखों की प्राइज मनी

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2024 05:09 PM

atharva bakshi and avirbhav win superstar singer 3 trophy

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म होने के बाद अब   टीवी रियलिटी सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' को भी उसका विनर मिल गए हैं। शनिवार, 3 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें केरल के अविर्भव एस और झारखंड के अथर्व बक्शी को 'सुपरस्टार सिंगर 3' का विनर घोषित...

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म होने के बाद अब टीवी रियलिटी सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' को भी उसका विनर मिल गए हैं। शनिवार, 3 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें केरल के अविर्भव एस और झारखंड के अथर्व बक्शी को 'सुपरस्टार सिंगर 3' का विनर घोषित किया गया।

PunjabKesari 


ऐसा पहली बार हुआ है, जब रियलिटी शो के दो विनर निकले हो। दोनों ने अपनी सिंगिंग से लोगों का खूब दिल जीता और ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी के अलावा चैंपियंस को 10-10 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली।

PunjabKesari
 

अथर्व और अविर्भव को फिनाले में 9 कंटेस्टेंट कंटेस्टेंट से कड़ी टक्कर मिली। सभी को पीछे छोड़ते हुए दोनों अपनी बेहतरीन सिंगिंग के शो जीत लिया और ट्रॉफी अनपे नाम कर ली।

 

जीत के बाद क्या बोले अथर्व

 

'सुपरस्टार सिंगर 3' जीतने के बाद अथर्व बक्शी ने कहा, 'यह एक सपने के सच होने जैसा लगता है। मैं अपने परिवार को उनके अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने गुरु पवनदीप भैया का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और हर गुजरते दिन के साथ एक बेहतर कलाकार बनने के लिए मेरा मार्गदर्शन किया।'

अविर्भव ने क्या कहा
अविर्भव एस ने कहा, 'मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया हूं। मैं नेहा कक्कड़ मैम, अरुणिता दी और उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं कड़ी मेहनत करते रहने और आप सभी को गौरवान्वित करने का वादा करता हूं। मुझे बड़े होकर अरिजीत सिंह जैसा बनना है।' 

 


बता दें, नेहा कक्कड़ इस शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' की सुपर जज थीं, जबकि अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, सयाली कांबले और सलमान अली ने इन बच्चों के लिए सलाहकार के रूप में काम किया।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!