Edited By Mehak, Updated: 07 Jan, 2025 06:06 PM
असित मोदी ने पलक सिंधवानी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पलक को अनुशासनहीन बताते हुए कहा कि कलाकारों को अनुबंधों का पालन करना चाहिए और मस्ती के मूड में काम नहीं किया जा सकता। असित मोदी ने यह भी कहा कि पलक ने बिना वजह ही हलचल...
बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री पलक सिंधवानी, जो शो में सोनू का किरदार निभाती थीं, ने शो के निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न और पेमेंट न मिलने के आरोप लगाए थे। पलक ने पिछले साल शो छोड़ दिया था, और उनका आरोप था कि उन्हें उनके एक्सक्लूसिविटी कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए शो से बाहर किया गया था। इस पर अब असित कुमार मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
'पलक ने कोई बड़ी बात नहीं की, सिर्फ परेशान किया'
असित मोदी ने बातचीत में पलक सिंधवानी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पलक ने कोई बड़ी बात नहीं की थी और उनकी टीम ने इसे ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया। असित मोदी ने कहा कि शो पर काम करने के लिए एक डिसिप्लिन जरूरी है। उन्होंने कहा, “हर किसी को अनुशासन में काम करना पड़ता है। मैं भी एक शो बना रहा हूं और मुझे भी सम्मान के साथ काम करना पड़ता है। कलाकारों के पास भी अनुबंध होते हैं, और अगर अनुबंध टूटता है तो यह स्वीकार्य नहीं है।'
अनुबंध का उल्लंघन नहीं किया जा सकता
असित मोदी ने आगे कहा कि कलाकारों के अनुबंधों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “लोग आपको आपके किरदार के नाम से जानते हैं। अगर कोई अपना अनुबंध तोड़ता है और बाहर जाकर कुछ बोलता है तो इसका असर शो की छवि पर पड़ता है। यह सब अनुबंध के भीतर काम करने के बारे में है। जैसे मुझे भी अपनी सीमा में काम करना है, वैसे ही कलाकारों को भी करना चाहिए। अनुबंध को तोड़ना नहीं चाहिए।'
पलक की बातों में दम नहीं था
असित मोदी ने पलक पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जब वह कुछ भी बोलती हैं तो मुझे बुरा लगता है। लेकिन उनकी उम्र क्या है? उन्हें समझ कितनी है? बोलने दो, ऐसी बातों में कोई दम नहीं है।'
कानूनी नोटिस भेजने की बात स्वीकारी
असित मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने पलक को कानूनी नोटिस भेजा था। उन्होंने बताया, 'हमने पलक से कहा था कि आप अनुबंध के अनुसार काम करें। हम किसी चीज के लिए ना नहीं कह रहे थे, लेकिन आपको हमसे अनुमति लेनी चाहिए। यदि आप कुछ भी करना चाहती हैं तो ऐसा नहीं चलेगा। हमने उसे नोटिस भेजा था, हम उसे कोर्ट में नहीं घसीट रहे थे। हमारे वकील ने उसे अच्छे से समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह समझ नहीं पाई और इसने बेवजह एक हंगामा खड़ा कर दिया।