असित मोदी ने पलक सिंधवानी को बताया 'तारक मेहता' सेट पर अनुशासनहीन, कहा- उन्हें समझ कितनी है?

Edited By Mehak, Updated: 07 Jan, 2025 06:06 PM

asit modi called palak sindhwani undisciplined on  taarak mehta  set

असित मोदी ने पलक सिंधवानी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पलक को अनुशासनहीन बताते हुए कहा कि कलाकारों को अनुबंधों का पालन करना चाहिए और मस्ती के मूड में काम नहीं किया जा सकता। असित मोदी ने यह भी कहा कि पलक ने बिना वजह ही हलचल...

बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री पलक सिंधवानी, जो शो में सोनू का किरदार निभाती थीं, ने शो के निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न और पेमेंट न मिलने के आरोप लगाए थे। पलक ने पिछले साल शो छोड़ दिया था, और उनका आरोप था कि उन्हें उनके एक्सक्लूसिविटी कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए शो से बाहर किया गया था। इस पर अब असित कुमार मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

'पलक ने कोई बड़ी बात नहीं की, सिर्फ परेशान किया'

असित मोदी ने बातचीत में पलक सिंधवानी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पलक ने कोई बड़ी बात नहीं की थी और उनकी टीम ने इसे ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया। असित मोदी ने कहा कि शो पर काम करने के लिए एक डिसिप्लिन जरूरी है। उन्होंने कहा, “हर किसी को अनुशासन में काम करना पड़ता है। मैं भी एक शो बना रहा हूं और मुझे भी सम्मान के साथ काम करना पड़ता है। कलाकारों के पास भी अनुबंध होते हैं, और अगर अनुबंध टूटता है तो यह स्वीकार्य नहीं है।'

PunjabKesari

अनुबंध का उल्लंघन नहीं किया जा सकता

असित मोदी ने आगे कहा कि कलाकारों के अनुबंधों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “लोग आपको आपके किरदार के नाम से जानते हैं। अगर कोई अपना अनुबंध तोड़ता है और बाहर जाकर कुछ बोलता है तो इसका असर शो की छवि पर पड़ता है। यह सब अनुबंध के भीतर काम करने के बारे में है। जैसे मुझे भी अपनी सीमा में काम करना है, वैसे ही कलाकारों को भी करना चाहिए। अनुबंध को तोड़ना नहीं चाहिए।'

पलक की बातों में दम नहीं था

असित मोदी ने पलक पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जब वह कुछ भी बोलती हैं तो मुझे बुरा लगता है। लेकिन उनकी उम्र क्या है? उन्हें समझ कितनी है? बोलने दो, ऐसी बातों में कोई दम नहीं है।'

PunjabKesari

कानूनी नोटिस भेजने की बात स्वीकारी

असित मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने पलक को कानूनी नोटिस भेजा था। उन्होंने बताया, 'हमने पलक से कहा था कि आप अनुबंध के अनुसार काम करें। हम किसी चीज के लिए ना नहीं कह रहे थे, लेकिन आपको हमसे अनुमति लेनी चाहिए। यदि आप कुछ भी करना चाहती हैं तो ऐसा नहीं चलेगा। हमने उसे नोटिस भेजा था, हम उसे कोर्ट में नहीं घसीट रहे थे। हमारे वकील ने उसे अच्छे से समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह समझ नहीं पाई और इसने बेवजह एक हंगामा खड़ा कर दिया।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!