Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jan, 2026 12:52 PM

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे थे, लेकिन अचानक एक बुरी खबर ने उनके सारे प्लान पर पानी फेर दिया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच उन्हें ऐसी सूचना मिली, जिसके बाद उन्हें बिना देर किए...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे थे, लेकिन अचानक एक बुरी खबर ने उनके सारे प्लान पर पानी फेर दिया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच उन्हें ऐसी सूचना मिली, जिसके बाद उन्हें बिना देर किए तुरंत भारत लौटना पड़ा।
दरअसल, अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा स्वामी और बेटे अयान के साथ दुबई में न्यू ईयर मना रहे थे। इसी दौरान खबर आई कि उनके ससुर की तबीयत अचानक गंभीर हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी मिलते ही अर्जुन ने किसी भी तरह की देरी किए बिना भारत वापस लौटने का फैसला किया। हालांकि, इस मामले को लेकर अब तक अर्जुन या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

गौरतलब है कि अर्जुन बिजलानी ने साल 2013 में नेहा स्वामी से शादी की थी। शादी के कई साल बाद दोनों ने अपने बेटे अयान का स्वागत किया। अर्जुन अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं और उन्हें लेकर काफी संवेदनशील भी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनका परिवार उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है और वह मानते हैं कि परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को हमेशा अलग रखना पसंद करते हैं।
करियर की बात करें तो अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं। ‘फुलवा’, ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’, ‘नागिन’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे हिट शोज में उनके किरदारों को खूब पसंद किया गया है। अब वह जल्द ही रियलिटी शो ‘किचन चैलेंज’ में दिखाई देंगे, जो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।