‘अनुपमा’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट, गौतम करेगा कोठारी और शाह परिवार का सफाया!

Edited By Rahul Rana, Updated: 25 Sep, 2025 12:17 PM

anupamaa will see a major twist with gautam eliminating the and shah family

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में जल्द ही एक बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देगा। गौतम की साजिशें और माही की चालाकी कोठारी और शाह परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगाने वाली हैं। आने वाले एपिसोड्स में इन दोनों...

बॉलीवुड डेस्क: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में जल्द ही एक बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देगा। गौतम की साजिशें और माही की चालाकी कोठारी और शाह परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगाने वाली हैं। आने वाले एपिसोड्स में इन दोनों परिवारों के लिए कड़ी चुनौती खड़ी होने वाली है।

अनुपमा की जिंदगी में आएगा भारी तूफान
रुपाली गांगुली की निभाई भूमिका ‘अनुपमा’ अब तक कई मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं, लेकिन आने वाला वक्त उनके लिए सबसे बड़ा मुकाबला लेकर आएगा। शो में फिलहाल अनुपमा पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं, वहीं ख्याति ने अपनी गलती मान ली है, लेकिन पराग उसे माफ करने को तैयार नहीं है। प्रेम और राही भी शाह हाउस में माफी मांगने पहुंचते हैं, लेकिन यहाँ भी तनाव और उलझनें कम होने का नाम नहीं ले रही।

माही की जलन और गौतम के साथ साजिश
अनुपमा की खुशहाली देखकर माही के मन में जलन घर कर जाएगी। माही अपनी इस नराजगी को खत्म करने के लिए गौतम से गठबंधन कर लेगी। दोनों मिलकर कोठारी और शाह परिवार पर हमला बोलने की योजना बनाएंगे।

गौतम का कोठारी परिवार पर हमला
गौतम अपने शातिर प्लान के तहत कोठारी परिवार को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। वह पूरे चलाकी से परिवार की आर्थिक स्थिति को खराब करेगा, जिससे परिवार रातों रात कंगाल हो जाएगा। गौतम की हरकतों के चलते पराग को भी सड़क पर आना पड़ेगा। वसुंधरा की गुहार और मिन्नतें गौतम पर कोई असर नहीं दिखाएंगी।

प्रार्थना का मिसकैरेज और शाह हाउस में मातम
गौतम की इस कड़ी शरारत की सबसे बड़ी वजह प्रार्थना का मिसकैरेज होगा। यह घटना शाह परिवार के लिए बड़ा सदमा साबित होगी और पूरे शाह हाउस में मातम छा जाएगा। परिवार के सभी सदस्य गहरे सदमे में होंगे और गौतम के खिलाफ उठ खड़े होंगे। इन सब घटनाओं के बीच अनुपमा अपने परिवार को बचाने की हर संभव कोशिश करेगी, लेकिन गौतम की साजिशें इतनी गहरी और खतरनाक होंगी कि दर्शकों के लिए भी यह देखना रोमांचक होगा कि आखिरकार अनुपमा कैसे इन संकटों से पार पाएंगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!