Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2024 07:33 PM
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए किए गए अपने...
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए किए गए अपने संघर्ष के बारे में बात की।
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के बाद ही आप बदलाव ला सकते हैं। मुझे जिस विशेष भूमिका के लिए तैयार होना था, उसके लिए मुझे 7 किलो वजन कम करना पड़ा था और इसमें मुझे 3 महीने का समय लगा।"
एक्टर ने आगे कहा, "मैं खाने का बहुत शौक़ीन था और कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा। लेकिन मैंने यह भी सीखा कि ‘कुछ भी हो सकता है’।" वीडियो में अनुपम खेर अपनी बढ़ी हुई वजन की तस्वीरें दिखाते हुए अपनी मेहनत और ट्रांसफॉर्मेशन की प्रक्रिया को दर्शाते हैं। उनके ट्रेनर भी वीडियो में नजर आ रहे हैं।
बता दें, अनुपम खेर को हाल ही में फिल्म ‘विजय 69’ में देखा गया था। इसके बाद अब खेर निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। वह नई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के साथ निर्देशन में वापसी करेंगे।