Edited By suman prajapati, Updated: 29 Oct, 2024 11:29 PM
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में सोमवार को दिया गया। यह पुरस्कार...
बॉलीवुड तड़का टीम. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में सोमवार को दिया गया। यह पुरस्कार चिरंजीवी को उनके सिनेमा में आजीवन योगदान के लिए दिया गया है।
अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी को सम्मानित करते हुए उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह तेलुगु फिल्म उद्योग का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने अपने तेलुगु डेब्यू की भी चर्चा की, जो इस साल प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी में हुई थी।
चिरंजीवी ने एक्स पर लिखा, "अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू के शताब्दी वर्ष में उनके नाम पर प्रतिष्ठित एएनआर नेशनल अवार्ड प्राप्त करके अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान मुझे मेरे सदैव गुरु अमित जी के हाथों मिला है। मैं अपनी सिनेमाई यात्रा और अपनी हर उपलब्धि में योगदान देने वाले हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं।"
चिरंजीवी के काम की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'विश्वंभरा' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जो एक फैंटेसी फिल्म है जिसका निर्देशन मल्लिदी वासिस्ठा ने किया है। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं।