मशहूर अमेरिकी सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़, एक ही दिन में मां और बहन की मौत

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2024 12:42 PM

american singer mariah carey s mother and sister died on the same day

एक साथ दो-दो परिजनों के मौत का दुख सहन कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। ऐसे ही भयंकर दुख से गुजर रही हैं अमेरिकी गायिका मारिया कैरी, जिन्होंने अपनी मां और बहन को एक ही दिन में खो दिया। मारिया कैरी की मां पैट्रिशिया और बहन एलिसन की पिछले सप्ताह...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक साथ दो-दो परिजनों के मौत का दुख सहन कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता। ऐसे ही भयंकर दुख से गुजर रही हैं अमेरिकी गायिका मारिया कैरी, जिन्होंने अपनी मां और बहन को एक ही दिन में खो दिया। मारिया कैरी की मां पैट्रिशिया और बहन एलिसन की पिछले सप्ताह मृत्यु हो गई। अपने दो बेहद करीबियों को खोने से सिंगर सदमे में हैं। मारिया के फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।
 
मां और बहन की मृत्यु से आहत गायिका मारिया कैरी ने एक बयान में कहा, 'मेरा दिल टूट गया है, मैंने पिछले हफ्ते अपनी मां को खो दिया। दुख की बात है कि इस दुखद मोड़ पर मेरी बहन ने उसी दिन अपनी जान गंवा दी।'

PunjabKesari


मारिया कैरी ने कहा, ‘मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं कि मैं अपनी मां के साथ आखिरी सप्ताह बिता पाई। मैं इस कठिन समय के दौरान सभी के प्यार और समर्थन और मेरी निजता के सम्मान की सराहना करती हूं। 

बता दें कि सिंगर मारिया की मां पैट्रिशिया और बहन एलिसन की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैरी का अपनी मां के साथ रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा। गायिका ने कहा, ‘मेरे जीवन के कई पहलुओं की तरह, मेरी मां के साथ मेरा सफर विरोधाभासों और प्रतिस्पर्धी वास्तविकताओं से भरा रहा है।
ग्रैमी विजेता मारिया ने अपने 2020 के संस्मरण, ‘द मीनिंग ऑफ मारिया कैरी’ में लिखा, ‘यह कभी भी सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं रहा, यह भावनाओं का एक पूरा इंद्रधनुष रहा है। हमारा रिश्ता गर्व, दर्द, शर्म, कृतज्ञता, ईर्ष्या, प्रशंसा और निराशा की एक कांटेदार रस्सी है। यह प्रेम मेरे दिल को मेरी मां के दिल से जोड़ता है।'

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!