Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Mar, 2024 02:48 PM
रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। ये महीना बहुत पाक और खास होता है। इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाता है और भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करने वालों के गुनाह माफ किए जाते हैं। बी-टाउन के कई स्टार्स भूखे-प्यासे रहकर...
मुंबई: रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। ये महीना बहुत पाक और खास होता है। इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाता है और भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करने वालों के गुनाह माफ किए जाते हैं।
बी-टाउन के कई स्टार्स भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत करते हैं। इस लिस्ट में बिग बाॅस 14 फेम अली गोनी का नाम भी शामिल है। रमज़ान के पवित्र मौके परअली मक्का में उमरा कर रहे हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें अली ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में अली गोनी को मक्का के काबा में खूबसूरत लोकेशन पर पोज देते हुए देखा जा सकता है। एक्टर ने इहराम पहन रखा है, यह एक ऐसा परिधान है जिसे ज्यादातर लोग हज या उमरा करने के लिए तीर्थयात्रा पर निकलने से पहले पहनते हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए अली ने लिखा- 'अल्हम्दुलिल्लाह पैगंबर ने कहा, रमजान के दौरान उमरा करना मेरे लिए हज करने के बराबर है। अल्लाह हम सबको ये मौका दे आमीन। #उमराह2024।'
बता दें कि अली गोनी फिलहाल टीवी स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि वह म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया प्रेजेंस से भी फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं।