लेडी लव संग 'अलादीन' एक्टर मेना मसूद ने लिए सात वचन, घूंघट ओढ़ लाल जोड़े में दुल्हनिया ने मंडप में ली एंट्री

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Sep, 2025 02:17 PM

aladdin actor mena massoud emily shah get married in tuscany

टस्कनी की वादियों में इस समय प्यार का जादू छाया है। हों भी क्यों ना आखिर  अलादीन स्टार मीना मसूद ने जंगल क्राई एक्ट्रेस एमिली शाह से इटली में सपनों की वेडिंग की। सुनहरी अंगूर की बेलों के बीच, रोमांटिक वचनों और परियों की दुनिया की तरह खूबसूरत पलों से...


मुंबई: टस्कनी की वादियों में इस समय प्यार का जादू छाया है। हों भी क्यों ना आखिर  अलादीन स्टार मीना मसूद ने जंगल क्राई एक्ट्रेस एमिली शाह से इटली में सपनों की वेडिंग की। सुनहरी अंगूर की बेलों के बीच, रोमांटिक वचनों और परियों की दुनिया की तरह खूबसूरत पलों से सजा यह शादी का दिन किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहा था।तस्वीरें साफ बयां करती हैं कि यह शादी कितनी जादुई और खास रही।

PunjabKesari

चार साल के रिश्ते और 2023 में हुई सगाई के बाद इस वीकेंड कपल ने शादी रचाई। मीना का परिवार मिस्र से कनाडा तब शिफ्ट हुआ था जब वह सिर्फ तीन साल के थे। वहीं एमिली का जन्म एक गुजराती पिता और अमेरिकी मां से हुआ। दोनों की संस्कृतियों को सम्मान देने के लिए कपल ने इटली में मल्टीकल्चरल वेडिंग होस्ट की।

PunjabKesari

 

शादी की शुरुआत हिंदू रीति-रिवाजों से हुई, जिसके बाद एक खूबसूरत क्रिश्चियन सेरेमनी भी हुई। हिंदू वेडिंग में लुक की बात करें तो दुल्हन ने कस्टम-निर्मित लाल अर्पिता मेहता साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग कॉर्सेट ब्लाउज़ और डोल्से वीटा की सिल्वर किटन हील्स के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए शाह ने अपने बालों को वॉल्यूमिनस वेव्स में स्टाइल कराया जिसे सेनाडा सेका ने तैयार किया था। उनके मेकअप आर्टिस्ट और करीबी दोस्त ऑस्टिन राइड ने उन्हें मॉव आईशैडो और काजल-लाइन आईज़ के साथ ग्लैम टच दिया। वहीं मसूद ने मनीष मल्होत्रा की आइवरी और सिल्वर शेरवानी पहनी। इसके उन्होंने सानजनी के नेकलेस, मार्क नोलन शूज़ और एक Rolex Hulk घड़ी के साथ स्टाइल किया।

PunjabKesari

मेना और एमली साल 2018 में लॉस एंजेल्स के एक आर्टिस्ट-डेटिंग ऐप पर मिला था और लगभग एक साल बाद उनका रिश्ता आगे बढ़ा। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!