Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Sep, 2025 03:21 PM

'अलादीन' की एक्टर मेना मसूद ने इसी जुलाई में इटली में एमिली शाह से शादी की हालांकि कपल ने 31 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए अपनी शादी की घोषणा की। दोनों की संस्कृतियों को सम्मान देने के लिए कपल ने इटली में मल्टीकल्चरल वेडिंग होस्ट...
लंदन: 'अलादीन' की एक्टर मेना मसूद ने इसी जुलाई में इटली में एमिली शाह से शादी की हालांकि कपल ने 31 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए अपनी शादी की घोषणा की। दोनों की संस्कृतियों को सम्मान देने के लिए कपल ने इटली में मल्टीकल्चरल वेडिंग होस्ट की।
शादी की शुरुआत हिंदू रीति-रिवाजों से हुई, जिसके बाद एक खूबसूरत क्रिश्चियन सेरेमनी भी हुई। वहीं अब कपल की क्रिश्चिन वेडिंग की तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय इंटरनेट पर छाईं हैं।

इस समारोह को टोरंटो से आए उनके बचपन के पादरी फादर पिशॉय ने संपन्न कराया।व्हाइट वेडिंग के लिए एक्टर ने कस्टम ज़ेग्ना टक्सीडो, क्रिश्चियन लूबोटिन के जूते और ऑडेमार्स पिगुएट रॉयल ओक घड़ी पहनी।

वहीं दुल्हन नेकस्टम-निर्मित लिही हॉड गाउन पहना जिसके साथ एक लंबा घूंघट लिया था। वहीं दुल्हनिया ने लूबोटिन लेस ब्राइडल हील्स और अपनी दादी का डायमंड टेनिस ब्रेसलेट से लुक को पूरा किया।

काम की बात करें त मासूद ने 2019 की डिज़्नी क्लासिक ‘अलादीन’ की लाइव एडाप्टेशन से शोहरत हासिल की थी। हाल ही में वे ‘Wish You Were Here’ में नज़र आए थे और अब उनके पास ‘Tecie’ प्रोजेक्ट भी है।
