अक्षय कुमार शादी में मंच पर गाते रहे 'मुझ में तू' गाना उधर दूल्हा-दुल्हन एक-दूजे पर जताते रहे प्यार

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 12:07 PM

akshay kumar mesmerizes guests as he sings mujh mein tu song at wedding

बाॅलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। साल 2024 में अक्षय की कई फिल्में आईं हैं और साल 2025 में भी कई प्रोजेक्ट लाइन में लगे हुए हैं।अपने हैक्टिक शेड्यूल के बाद भी अक्षय कुमार एक शादी में शामिल...


मुंबई:बाॅलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। साल 2024 में अक्षय की कई फिल्में आईं हैं और साल 2025 में भी कई प्रोजेक्ट लाइन में लगे हुए हैं।अपने हैक्टिक शेड्यूल के बाद भी अक्षय कुमार एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। इस शादी से अक्षय का वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाना गाते दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म स्पेशल 26 का गाना गाकर सभी को इंप्रेस कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने दूल्हा-दुल्हन पर भी प्यार लुटाया। इस कार्यक्रम में, अक्षय ट्रेंच कोट, ट्राउजर और काले जूते के साथ मोटी एक सिल्वर चेन पहने दिख रहे हैं।

PunjabKesari

 वीडियो की शुरुआत में पहले अक्षय स्टेज पर गाते दिख रहे हैं और उनके एक हाथ में माइक है जबकि दूसरा हाथ से अपनी जेब में है। अपने गाने से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।जैसे ही मुझ में तू गाना शुरू करते हैं तो लोग चियर करने लगते हैं।

PunjabKesari

वीडियो में आगे वो स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन की ओर बढ़ते दिख रहे हैं और गाते हुए उन पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं। हालांकि, इसी दौरान दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं और एक-दूसरे को चूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'अक्षय कुमार पिछले सप्ताह एक शादी में गाना गाते हुए।' 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे। फिल्म में वो सूर्यवंशी के रोल में नजर आए थे।अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अक्षय के पास 'स्काई फोर्स' है जो एक एक्शन-ड्रामा है।

यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की सच्ची कहानी बयां करती है। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। 'स्काई फोर्स' के अलावा, अक्षय के पास सी. शंकरन नायर, 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!