जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की अक्षय कुमार की रेंज रोवर SUV , काले शीशे के कारण हुई कार्रवाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 03:36 PM

akshay kumar car seized in jammu for illegal tinted windows

'जॉली LLB 3' फेम अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अक्षय कुमार कार जब्त कर ली गई है क्योंकि 12 अगस्त को उन्होंने जम्मू में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया था। ट्रैफिक अथॉरिटीज ने उनकी कार जो कि पब्लिक इवेंट के लिए इस्तेमाल की जा...

मुंबई: 'जॉली LLB 3' फेम अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अक्षय कुमार कार जब्त कर ली गई है क्योंकि 12 अगस्त को उन्होंने जम्मू में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया था। ट्रैफिक अथॉरिटीज ने उनकी कार जो कि पब्लिक इवेंट के लिए इस्तेमाल की जा रही है में मोटल वेहिकल एक्ट के तहत तय सीमा से ज्यादा काले शीशे पाए जिसके कारण उन्होंने उनकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

PunjabKesari

 

चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन नंबर वाली अक्षय कुमार की रेंज रोवर SUV को डोगरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के SI ने काले शीशे लगे होने के कारण जब्त कर लिया है। इस कार से ही एक्टर जम्मू एयरपोर्ट से होटल के पास एक ज्लैवरी शोरूम तक गए थे। जब वह उन्हें ड्रॉप करके लौट रही थी तब पुलिस ने कार्रवाई की। 

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत में ट्रैफिक जम्मू सिटी के SSP फारूक कैसर ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। रोजाना होने वाली नाकाबंदी के दौरान कार में ज्यादा काले शीशे मिले जिससे कार को जब्त कर लिया गया है और अब उचित कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

SI ने मीडिया से कहा- 'जम्मू में किसी भी गाड़ी में काले शीशे लगाने या किसी भी तरह का बदलाव करने की इजाजत नहीं है। हम SUV को जब्त कर रहे हैं क्योंकि कानून सबके लिए एक जैसा है।' 

 

इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने बताया कि अक्षय कुमार का पब्लिक इवेंट पूरी प्लानिंग के साथ हुआ था और कार के जब्त हो जाने के बाद उन्हें दूसरी गाड़ी मुहैया कराई गई थी। बताया जा रहा है कि एक्टर को गाड़ी वापस लेने से पहले अवैध रूप से लगे काले शीशे को हटाना होगा और फाइन भी भरना होगा।

PunjabKesari

 वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार 19 सितंबर को अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ 'जॉली LLB 3' में नजर आएंगे। इसका 12 अगस्त को ही टीजर जारी हुआ है। इसके अलावा वह 'भूत बंगला' में भी नजर आएंगे और 'हेरा फेरी 3' के साथ-साथ 'वेलकम 3' भी पाइपलाइन में है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!