इस वजह से जवान के बाद 'डंकी' भी होगी BLOCKBUSTER साबित

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 05 Dec, 2023 03:33 PM

after jawan  dunki  will also prove to be a blockbuster

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' सुर्खियों में छाई हुई है। दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ' डंकी'का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' सुर्खियों में छाई हुई है। दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ' डंकी'का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर दर्शाता है कि विदेश जाने के लिए भाषा को लेकर यंगस्टर्स को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जवान की सक्सेस के बाद अब फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर 2023 को रिलीज के लिए तैयार है। 

फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स हर रोज फिल्म से जुड़ी चीजों को रिलीज कर रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गाने धमाल मचा रहे हैं। वहीं अब टीजर और दो गाने रिलीज किए जाने के बाद फाइनली ‘डंकी’ का दमदार ट्रेलर ड्रॉप 4 के नाम से रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर शानदार है।

इस वजह से ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है डंकी
फिल्म डंकी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, सतीश शाह, बोमन इरानी खास रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। राजकुमार हिरानी उर्फ राजू हिरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी कई ब्लाकबॉस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है। बता दें कि, उन्होंने अपने 20 साल के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म डायरेक्ट नहीं की हैं। डंकी को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने जॉइंटली जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के प्रोडक्शन बैनर के तहत रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने मिलकर लिखा है।

इन एक्टर्स से सजी है फिल्म
3 मिनट 2 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान यानी हार्डी से होती है जो बताते हैं कि, ये कहानी तब शुरू हुई जब मैंने 1995 में लाल्टू में कदम रखा। जहां मुझे मिले चार उल्लू दे पठ्ठे। जिनको लंदन जाना था। इसके बाद वह अपने दोस्त बल्ली से मिलवाता है जो एक नाई है, दूसरा हुगु जो एक कपड़े की दुकान चलाता है और सुखी यानी विक्की कौशल जिसे अंग्रेजी बोलने का शौक है, उसके साथ मनु यानी तापसी पन्नू भी हैं जो हार्डी के लिए दुनिया से लड़ सकती है। ट्रेलर में बोमन ईरानी का भी बेहद ही इंट्रस्टिंग रोल है वे फिल्म में एक इंग्लिश टीचर के रोल में हैं। ट्रेलर पूरी तरह इमोशंस, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है। ये ट्रेलर उन लोगों के ग्रुप की कहानी दिखाता है जो विदेश जाने की इच्छा रखते हैं। फ्लैशबैक में सुनाई जा रही इस फिल्म में शाहरुख खान बुजुर्ग के रोल में भी नजर आ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!