20 साल बाद फिर सिनेमाघरों में दस्तक देगी शाहरुख़- प्रीति जिंटा स्टारर 'वीर ज़ारा',पहली बार शामिल किया गया ये गाना

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Nov, 2024 04:14 PM

after 20 years shah rukh preity starrer veer zaara will hit theatres again

शाहरुख़ खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'वीर ज़ारा' को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए हैं। अपनी 20वीं वर्षगांठ के मौके पर यह फिल्म 7 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 600 स्क्रीन्स पर फिर से रिलीज की जा रही है। हालांकि, इस फिल्म में 'ये हम...

मुंबई. शाहरुख़ खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'वीर ज़ारा' को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए हैं। अपनी 20वीं वर्षगांठ के मौके पर यह फिल्म 7 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 600 स्क्रीन्स पर फिर से रिलीज की जा रही है। हालांकि, इस फिल्म में 'ये हम आ गए हैं कहां' गाना पहली बार शामिल किया गया है, जो कि पहले नहीं दिखाया गया था।

 

वीर ज़ारा भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। अपनी रिलीज के समय यह फिल्म भारत में, विदेशों में और दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी।

PunjabKesari

वहीं, अपनी 20वीं वर्षगांठ पर अब ये फिल्म अमेरिका, कनाडा, यूएई, सऊदी अरब, ओमान, कतर, बहरीन, कुवैत, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका में रिलीज होगी। फिल्म के इस संस्करण में पहली बार ‘ये हम आ गए हैं कहां’ गाना भी जोड़ा गया है, जो पहले डिलीट कर दिया गया था। यह पहली बार है कि यह गाना फिल्म का हिस्सा बनेगा।

 

अंतरराष्ट्रीय वितरण,उपाध्यक्ष, नेल्सन डिसूज़ा ने कहा, “वीर ज़ारा की दुनिया भर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और इसकी 20वीं वर्षगांठ पर हम इसे फिर से रिलीज कर रहे हैं, जिससे फैंस एक बार फिर से इस प्रेम कहानी का आनंद ले सकें। फिल्म के 20वें साल में हमें महसूस हुआ कि दुनियाभर के फैंस इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ते उत्साह और दुनियाभर से आए फैन रिक्वेस्ट को देखते हुए, हमने यह कदम उठाने का फैसला किया है। यशराज फिल्म्स की ओर से यह हमारे फैंस को एक विशेष तोहफा है।”
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!