Edited By suman prajapati, Updated: 15 Aug, 2024 09:17 AM
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है, लेकिन इसी बीच उन्हें लेकर थोड़ी चिंता में डालने वाली खबर सामने आ रही है। एक्टर चोटिल हो गए हैं, जिसकी जानकारी उनकी टीम...
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है, लेकिन इसी बीच उन्हें लेकर थोड़ी चिंता में डालने वाली खबर सामने आ रही है। एक्टर चोटिल हो गए हैं, जिसकी जानकारी उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर दी है। यह पता चलने के बाद एनटीआर के फैंस काफी चिंता में आ गए हैं और उनका हाल पूछते नजर आ रहे हैं।
जूनियर एनटीआर की टीम ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी और बताया कि उनके हाथ पर चोट लग गई है। इसके बाद लोगों ने सवाल किया है कि आखिरकार उन्हें चोट कैसे लगी। इसका जवाब देते हुए एक्टर की टीम ने बताया है, ‘एनटीआर कुछ दिन पहले जिम में वर्कआउट कर रहे थे और उसी दौरान उनकी बाईं कलाई में मोच आ गई थी। फिलहाल उनके हाथ को प्लास्टर किया गया है, लेकिन घायल होने के बाद भी एनटीआर ने देवरा की शूटिंग का काम खत्म किया है।
बता दें, फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म के दो गाने रिलीज हुई थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।