Edited By Rahul Rana, Updated: 13 Nov, 2024 12:31 PM
आमिर खान अपनी सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीं पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीं पर' लेकर आ रहे हैं, जिसमें डिफरेंट एबिलिटी वाले बच्चों की कहानी को हंसी और खुशी के साथ पेश किया जाएगा। फिल्म में आमिर का किरदार अब खुद चुनौतियों का सामना करने वालों से मदद...
बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीं पर' 2007 में रिलीज हुई थी, और इसने एक बिलकुल अलग कहानी पेश की थी। फिल्म में एक डिस्लेक्सिक बच्चे की कहानी दिखाई गई थी, जिसने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और यह बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन गई थी। आमिर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ इसे डायरेक्ट भी किया था, और दर्शील सफारी की एक्टिंग को बहुत सराहा गया था। अब आमिर 'तारे जमीं पर' का एक स्पिरिचुअल सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'सितारे जमीं पर' है। इस फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है।
आमिर ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि 'सितारे जमीं पर' की कहानी 'तारे जमीं पर' से कहीं ज्यादा बड़ी और आगे बढ़ी हुई है।
'सितारे जमीं पर' की कहानी और मजेदार होने की बात
आमिर ने बताया कि, "यह एक बहुत प्यारी और मजेदार कहानी है। 'तारे जमीं पर' एक इमोशनल फिल्म थी, जो दर्शकों को रुलाती थी, लेकिन 'सितारे जमीं पर' आपको हंसाती है। दोनों फिल्मों की थीम एक जैसी है—वो लोग जिनकी अलग-अलग क्षमताएं हैं, जिनकी इंटेलिजेंस अलग है या जो चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। लेकिन, 'सितारे जमीं पर' में इमोशंस के बजाय हंसी और मजाक ज्यादा है।"
फिल्म की कहानी
आमिर ने आगे कहा कि 'तारे जमीं पर' में एक बच्चे ईशान की कहानी थी, जो पढ़ाई में बहुत कमजोर था, लेकिन एक बेहतरीन कलाकार था। आमिर ने उस फिल्म में एक टीचर, राम शंकर निकुंभ का किरदार निभाया था, जो ईशान को डिस्लेक्सिया से जूझने में मदद करता है। वहीं, 'सितारे जमीं पर' में बहुत से लोग ऐसे होंगे, जिनके पास चुनौतियां हैं, और यह फिल्म उनसे जुड़ी हुई है। इस फिल्म में आमिर का किरदार अब 'नॉर्मल' इंसान का नहीं, बल्कि वह दस लोगों से मदद प्राप्त कर रहा है, जो खुद किसी ना किसी चुनौती से जूझ रहे हैं। आमिर का मानना है कि यह कहानी 'तारे जमीं पर' से कहीं ज्यादा बढ़कर है।
आमिर ने यह भी कहा कि "इस फिल्म में ज्यादा लोग हैं जो चुनौतियों से जूझ रहे हैं, और उनका साथ देने के लिए एक व्यक्ति है, जो सामान्य माना जाता है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म बहुत अच्छी होगी और दर्शकों को पसंद आएगी।"
'तारे जमीं पर' का हिट होना और 'सितारे जमीं पर' की उम्मीदें
'तारे जमीं पर' को बच्चों और उनके माता-पिता ने बहुत पसंद किया था। फिल्म ने यह संदेश दिया था कि हर बच्चे का अपना तरीका होता है सीखने का, और एक बच्चे की कमी को कैसे समझा जाए। अब, 'सितारे जमीं पर' में आमिर इसी तरह की कहानी को और भी बड़े स्तर पर पेश करने वाले हैं।
'सितारे जमीं पर' के जरिए आमिर खान एक बार फिर से डिफरेंट एबिलिटी वाले लोगों की ज़िंदगी और उनके साथ जुड़ी समस्याओं को दर्शाने का प्रयास करेंगे, लेकिन इस बार कहानी में हंसी और खुशी ज्यादा होगी।