शौर्य चक्र विजेता अमरीक कौर की बायोपिक फिल्म 'सरदारनी'

Edited By Konika, Updated: 15 Dec, 2017 02:08 PM

a biopic film on sardarni on shaurya chakra winner amrik kaur

निर्देशक सुनील मनचंदा जल्द ही मेड फिल्म के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म '' सरदारनी '' का निर्माण करने जा रहे है। जोकि पंजाब की शौर्य चक्र विजेता अमरीक कौर की बायोपिक है और उनकी लाइफ पर बन रही है। जिसका लेखन किया है सुनील मनचंदा , रमन कुमार , अमरीक गिल...

मुंबई: निर्देशक सुनील मनचंदा जल्द ही मेड फिल्म के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म ' सरदारनी ' का निर्माण करने जा रहे है। जोकि पंजाब की शौर्य चक्र विजेता अमरीक कौर की बायोपिक है और उनकी लाइफ पर बन रही है। जिसका लेखन किया है सुनील मनचंदा , रमन कुमार , अमरीक गिल और अभिषेक दुधैया तथा इसका निर्देशन भी अभिषेक दुधैया उर्फ़ मुकेश कर रहे है।

PunjabKesari

 

यह फिल्म अगले वर्ष शुरू होगी। इसके पहले मेड फिल्म्स ने तेरे नाम , चीनी कम , पॉ जैसी सुपरहिट फिल्मे बनाई है और अब फिल्म 'सरदारनी' का निर्माण कर रहे है। इसके लिए निर्देशक अभिषेक दुधैया को साइन किया है। इससे पहले अभिषेक दुधैया गुजरात के जामनगर से मुंबई आकर मुकुल एस आनंद की फिल्म 'त्रिमूर्ति', रमन कुमार की फिल्म 'राजा भैया',' वाह वाह रामजी','सरहद पार' के बतौर सहायक निर्देशक काम किया। इसके अलावा बतौर निर्देशक धारावाहिक तारा , संसार , दीवार , सुहाग , एहसास , सिंदूर तेरे नाम का , इन्तेहान , मिली , अग्निपथ , बेटी का फ़र्ज़ , उम्मीद नई सुबह की लाइफ का रिचार्ज (एल के आर) इत्यादि के हज़ारों एपिसोड का निर्देशन किया है। इसके अलावा हिंदी , गुजराती नाटक इत्यादि भी किया है। अपनी फिल्म ' सरदारनी ' के बारे में निर्देशन अभिषेक दुधैया उर्फ़ मुकेश कहते है ," अमरीक कौर के बारे में लोगों को पता चलना चाहिए। इसलिए हम लोगों ने 6 महीने पंजाब में रहकर इस पर रिसर्च की और सभी लोगों से बातचीत की और अगले साल इसे शुरु करने जा रहे है और अगले साल ही रिलीज़ करेंगे।"

PunjabKesari

बता दें कि फिल्म 'सरदारनी' में पांच गाने है, जोकि रिकॉर्ड हो चूके है। इस फिल्म में ए आर रहमान के सहायक सतीश चक्रवर्ती पहली बार बतौर संगीतकार आ रहे है। इसके गीतकार अभिलाष है जिन्होंने इतनी शक्ति देना मुझे दाता लिखा था। इसकी पूरी शूटिंग पंजाब में की जाएगी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!