राहतः बॉम्बे HC ने हटाई 'हमारे बारह' की रिलीज पर लगी रोक, कहा- यह फिल्म महिलाओं का उत्थान करती है

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jun, 2024 03:48 PM

bombay hc lifts ban on release of  hamare baarah

अन्नू कपूर की विवादों में घिरी फिल्म ‘हमारे बारह’ के कास्ट एंड क्रू को लगातार बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाई गई थी, लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद मेकर्स को बड़ी राहत मिल गई है। फिल्म की रिलीज...

बॉलीवुड तड़का टीम. अन्नू कपूर की विवादों में घिरी फिल्म ‘हमारे बारह’ के कास्ट एंड क्रू को लगातार बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाई गई थी, लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद मेकर्स को बड़ी राहत मिल गई है। फिल्म की रिलीज पर लगी रोक को बॉम्बे हाई कोर्ट ने हटा दिया है। इसके साथ ही 'हमारे बारह' को महिलाओं का उत्थान करने वाली फिल्म बताया है।

 

PunjabKesari


बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया था। वहीं, बुधवार को फैसला सुनाते हुए 'हमारे बारह' को रिलीज की अनुमति दे दी है। 

 

महिलाओं का उत्थान करने वाली फिल्म
जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदौस पूनीवाला की डिवीजन ने 'हमारे बारह' की रिलीज की अनुमति देते हुए कहा कि ये मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाती है और न ही कुरान की शिक्षाओं को लेकर कोई गलत बात करती है। न्यायालय ने कहा कि ये फिल्म, जो जनसंख्या वृद्धि के कारण के कारण जबरदस्त चर्चा का विषय हुई है, असल में महिलाओं के उत्थान के उद्देश्य से बनाई गई है।

 

अन्नू कपूर की 'हमारे बारह' अपने ट्रेलर के कारण विवाद में आई थी, जिसे कोर्ट ने भी आपत्तिजनक बताया था। फिल्म देखने के बाद बेंच ने कहा कि फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही मेकर्स को 5 लाख रुपये का जुर्माना भरने के लिए कहा गया है, क्योंकि उन्होंने अप्रमाणित सीन के साथ 'हमारे बारह' का ट्रेलर रिलीज कर दिया था। 

बता दें, 'हमारे बारह' पहले 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन एक दिन पहले कोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। वहीं, अब फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी गई है और यह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!