Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2024 03:28 PM
बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई ये फिल्म जनवरी 2024 में भी सिनेमाघरों में चल रही है। अब इस वक्त फिल्म में रणबीर कपूर के चचेरे भाई का रोल निभाने वाले मनजोत...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई ये फिल्म जनवरी 2024 में भी सिनेमाघरों में चल रही है। अब इस वक्त फिल्म में रणबीर कपूर के चचेरे भाई का रोल निभाने वाले मनजोत सिंह चर्चा में हैं।
फिल्म में मनोजत सिंह ने रणबीर कपूर के भाई का किरदार निभाया है जिनके साथ फिल्म के आखिर में काफी बुरा होता है हालांकि, रियल लाइफ में मनजोत सच्चे हीरो हैं और उनका ये वीडियो इस बात का सबूत दे रहा है। दरअसल, उन्होंने एक 5 साल पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक आत्महत्या करने जा रही लड़की की जान बचाते दिख रहे हैं।
सामने आया वीडियो साल 2019 का है। इस वीडियो में एक यंग लड़की एक बिल्डिंग से कूदकर जान देने के लिए तैयार दिख रही है। वहां आसपास और ऊपर-नीचे खड़े लोग उस लड़की को देख रहे हैं और तभी जैसे ही वह छलांग लगाती है किसी हीरो की तरह मनजोत कूदकर उसका हाथ पकड़ लेते हैं।
अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और उनके इस नेक काम की और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा है- इसे कहते हैं रियल हीरो जबकि रियल लाइफ में फिल्मों के हीरो में किसी की जान बचा पाने की हिम्मत कहां होती है।
बता दें कि 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये के बेहद करीब पहुंच तुकी है। ये फिल्म बाप-बेटे के इमोशनल रिश्ते पर बनी एक ऐसी कहानी है जो बेटे को क्रूर बना देती है। फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स हैं।