Edited By Smita Sharma, Updated: 08 May, 2024 03:28 PM
वरुण धवन और नताशा दलाल बी टाउन के बेस्ट कपल में से एक है आज 8 मई को वरुण धवन की लेडी लव नताशा का बर्थडे है। ऐसे में इस खास दिन पर उन्होंने नाताशा पर खूब प्यार लुटाया। इस वीडियो में यह कपल घूमते हुए कैमरा के सामने वीडियो बना रहा है।
मुंबई: वरुण धवन और नताशा दलाल बी टाउन के बेस्ट कपल में से एक है आज 8 मई को वरुण धवन की लेडी लव नताशा का बर्थडे है। ऐसे में इस खास दिन पर उन्होंने नाताशा पर खूब प्यार लुटाया। इस वीडियो में यह कपल घूमते हुए कैमरा के सामने वीडियो बना रहा है।
वीडियो को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा-'हैप्पी बर्थडे माय केयरटेकर, लव यू फॉरएवर।'
वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने 24 जनवरी, 2021 को शादी रचाई थी। वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। शादी के तीन साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। कुछ दिनों पहले ही नताशा के बेबी शावर की तस्वीरें सामने आई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही बेबी जॉन में दिखाई देने वाले हैं।बेबी जॉन में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश दिखाई देंगी। इसके अलावा वह सामंथा के साथ फिल्म सिटाडेल में दिखेंगे। इतना ही नहीं खबरें हैं कि वरुण स्त्री 2 में भी कैमियो करते हुए नजर आ सकते हैं।