Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 26 May, 2023 10:49 AM
ज्योतिका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो शिमला के मार्केट में नजर आ रहें हैं। वो किसी काम से बाजार गए थे।
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक चर्चा में रहती हैं। वो यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो और उनके पति रजत साथ में मिलकर व्लॉग वीडियोज बनाते हैं। अब बीते गुरुवार को ज्योतिका ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो आंधी-बारिश के बीच फंस गई थी। इस दौरान वो अपने पति रजत के साथ थीं।
ज्योतिका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो शिमला के मार्केट में नजर आ रहें हैं। वो किसी काम से बाजार गए थे। जब घर के लिए वापस लौट रहे थे तो रास्ते में बहुत तेज आंधी और तूफान चल पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा। उन्होंने कुछ देर तक आंधी-बारिश के रुकने का इंतजार किया।
वीडियो में ज्योतिका बोलती नजर आ रही हैं, “हम बारिश में फंस गए थे, इसलिए हमें रुकना पड़ा, अभी भी बारिश पूरी तरह रुकी नहीं है। बिजली गिर रही है, लेकिन हम अभी निकल रहे हैं वर्ना हमें पूरी रात यहीं रुकना पड़ेगा। हम पूरी तरह से भीग चुके हैं, इसके बाद ज्योतिका और रजत बारिश में भीगते-भीगते घर पहुंचते हैं।”
ज्योतिका दिलैक और रजत की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की है। दोनों ही यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें जानने के लिए फैन काफी बैचेन रहते हैं।